डॉन 3 में विक्रांत मैसी को रिप्लेस करेंगे करणवीर मेहरा
Karan Veer Mehra In Don 3: रणवीर सिंह की बहुचर्चित फिल्म डॉन 3 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म में विक्रांत मैसी विलेन के तौर पर नजर आने वाले थे, लेकिन अब वह फिल्म से बाहर हो गए हैं। उनके फिल्म छोड़ने के बाद उनका रिप्लेसमेंट खोजा जा रहा था। पहले विजय देवरकोंडा का नाम सामने आया, लेकिन अब खबर यह है कि बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा डॉन 3 में रणवीर सिंह से पंगा लेते हुए नजर आएंगे। विलेन के तौर पर उनके नाम की चर्चा तेजी से हो रही है।
डॉन 3 की शूटिंग जल्दी शुरू होने वाली है। रणवीर सिंह के साथ अब इसमें कृति सेनन नजर आएंगी, पहले कृति सेनन की जगह कियारा आडवाणी फिल्म का हिस्सा थी, लेकिन कियारा आडवाणी का नाम भी फिल्म से बाहर हो गया है और अब कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म शुरू होने से पहले ही इसमें काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें– सावन में सोनू सूद को महादेव का साक्षात दर्शन, एक्टर ने हाथ में उठा लिया सांप
डॉन फिल्म की शुरुआत अमिताभ बच्चन से हुई थी, इसके बाद डॉन फिल्म जब फिर से बनी तो उसमें शाहरुख खान नजर आए। डॉन 2 में भी शाहरुख खान ही अहम भूमिका में नजर आए थे। लेकिन डॉन 3 में अब शाहरुख खान को रणवीर सिंह ने रिप्लेस कर दिया है।
डॉन 3 शुरू होने से पहले ही इसकी लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी रिप्लेस हो चुकी हैं, वहीं अब मुख्य विलेन के तौर पर नजर आने वाले विक्रांत मैसी का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिया गया है।
आईएएनएस ने अपनी खबर में दावा किया है कि सूत्रों के हवाले से उन्हें जानकारी मिली है कि करणवीर मेहरा विलेन के तौर पर इस फिल्म में नजर आएंगे। बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद करणवीर मेहरा के हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट लगे। वह एक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं और अब डॉन 3 में बतौर विलेन उनकी एंट्री को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं कि बिग बॉस के बाद अब उनकी किस्मत चमक गई है।