मुंबई: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘फेबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आए शालिनी पासी ने बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री की है। बिग बॉस के लाइव फीड के मुताबिक बिग बॉस ने घर वालों को एक टास्क दिया था। बिग बॉस का घर टास्क में होटल बना हुआ था, रजत दलाल होटल के मैनेजर थे, श्रुतिका और अविनाश उन्हें असिस्ट कर रहे थे और अन्य घर वालों को स्टाफ की भूमिका दी गई थी। इसी बीच शालिनी पासी की एंट्री होती है। जिसे देखकर घर वाले चौक जाते हैं। घर वालों को लगता है कि वह कुछ समय की मेहमान हैं। लेकिन जब शालिनी पासी का लगेज घर में आता है, तो लोगों के होश उड़ जाते हैं।
शालिनी पासी की जब एंट्री बिग बॉस के घर में हुई तो रजत दलाल उनका स्वागत गुलदस्ते के साथ करते हुए नजर आए। शालिनी ने घर के सभी सदस्यों के साथ मिलकर जमके मस्ती की रजत दलाल, चाहत पांडे, तेजिंदर बग्गा, सारा आफरीन खान और शिल्पा शिरूठकर ने इसी बीच घर में डांस भी किया। मतलब शालिनी पासी की एंट्री को जबरदस्त बना दिया गया।
Like I had said, just like Orry in BB17, #ShaliniPassi has now entered #BiggBoss18 as a guest. As per script ,will she too be made to give moral support to crybaby as in Cry Baba of the show? pic.twitter.com/NpQODlPXtT pic.twitter.com/vlAvvJ6rpS
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) December 5, 2024
ये भी पढ़ें- रणबीर कूपर को बड़ा भाई मानते हैं रवि दुबे, बोले- रामायण में लक्ष्मण बने टीवी एक्टर
शालिनी पासी की एंट्री को घर वाले मेहमान की एंट्री समझ रहे थे, उन्हें यह लग रहा था कि शालिनी पासी कुछ घंटे बिग बॉस के घर में बिताकर वापस चली जाएगी। लेकिन कुछ समय बाद शालिनी पासी का बड़ा सा सूटकेस सामने आया। शालिनी पासी के लिए बिग बॉस ने घर के गार्डन एरिया में बहुत सारी खाने की चीज रखी हुई थी, यह सब कुछ देखकर बिग बॉस के घर में सुगबुगाहट शुरू हो गई कि क्या शालिनी पासी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं।
शालिनी पासी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक यह कहा गया है कि शालिनी बिग बॉस के घर में सिर्फ दो दिन के लिए गई हैं और वह लंबे समय तक बिग बॉस के घर में नजर नहीं रहेंगी। हालांकि इस बात की औपचारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। उम्मीद है कि बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में इस बात का खुलासा किया जाएगा कि शालिनी पास ही की एंट्री बिग बॉस के घर में क्यों हुई है।