मुंबई: पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) का सातवां सीजन शुरू हो गया है। इस शो में पहुंचे सेलेब्रिटीज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर राज खोलते दिखाई देंगे। शो के पहले एपिसोड में एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं। इस बीच शो का एक और प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें करण जौहर ने एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा किया है। हाल ही में करण जौहर ने इस शो के प्रमोशन इवेंट के दौरान बताया कि ‘मेरे इस शो ने बॉलीवुड में कई जोड़ियों को एक साथ लाया है।’ उनका कहना है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मेरे शो के मंच पर एक साथ आए और अब वे शादीशुदा हैं। अभिनेत्री आलिया जल्द ही मां बनने वाले हैं।’
साल 2019 में ‘कॉफी विद करण’ शो के दौरान सारा अली खान ने कहा था कि वह अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहेंगी। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ती दिखाई दी। दोनों ने ‘लव आज कल’ फिल्म में साथ काम किया। हालांकि, फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद दोनों अलग हो गए।’
करण ने कहा कि कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने शो के मंच पर अपनी भावनाओं को साझा किया था। अब ये कपल भी शादी के बंधन में बंध गया है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि इस बार एक्ट्रेस सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन को लेकर अपनी फीलिंग्स जाहिर की थीं, उसके बाद, वे एक रिश्ते में थे। करण जौहर के इस खुलासे से सभी फैन्स को झटका लगा है।