Bhool Chuk Maaf Release Date Extended Will Be Released On Ott Not In Theaters
‘Bhool Chuk Maaf’ की रिलीज डेट आगे बढ़ी, अब OTT पर होगी रिलीज, मेकर्स ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला
'भूल चूक माफ' को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। इस फिल्म की रिलीज डेट को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। पहले जहां इसे 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, अब इसे 16 मई को सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।
मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आई है। स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अब 9 मई को थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी। मेकर्स ने अचानक यह फैसला लिया है कि फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म अब 16 मई 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि दिल्ली में फैंस के लिए फिल्म के लिए स्पेसल स्क्रीन रखी गई थी।
मेकर्स ने इस फैसले के पीछे देश में हालिया समय में उत्पन्न हुए सुरक्षा हालात हैं। दरअसल, कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 से अधिक लोगों की जान गई थी, जिसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल था। इस हमले के बाद देशभर में गुस्से की लहर थी। इसके ठीक बाद केंद्र सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया, जिसमें पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह किया गया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश में हाई अलर्ट घोषित किया गया और कई बड़े शहरों में मॉक ड्रिल्स भी की गईं। इन्हीं हालातों को ध्यान में रखते हुए ‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स ने थिएटर रिलीज को टालने का फैसला किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा और सिनेमा हॉल में संभावित खतरे को टालने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
‘भूल चूक माफ’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें वामिका गब्बी और राजकुमार राव के साथ-साथ संजय मिश्रा, सीमा पहवा, जाकिर हुसैन और इश्तियाक खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक टाइम-लूप पर आधारित है, जिसमें शादी का दिन बार-बार दोहराया जाता है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया था और इसे U/A सर्टिफिकेट भी मिला था।
दर्शकों और समीक्षकों को फिल्म के प्रमोशनल कंटेंट से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि थिएटर में फिल्म देखना अपने आप में एक अलग अनुभव होता है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए मेकर्स का यह फैसला समझदारी भरा और ज़िम्मेदाराना कदम कहा जा सकता है। अब दर्शक इसे 16 मई से ओटीटी पर देखकर घर बैठे इस दिलचस्प कॉमेडी का आनंद ले सकते हैं।
Bhool chuk maaf release date extended will be released on ott not in theaters