मुंबई: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज हुई थी। दिवाली के मौके पर दर्शकों ने इन फिल्मों का थिएटर में जाकर लुत्फ उठाया, लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह दोनों फिल्में रिलीज होगी और कब तक इन फिल्मों को दर्शक ओटीटी पर देख पाएंगे।
टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट ने अपनी खबर में दावा किया है कि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। 27 दिसंबर के आसपास यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जा सकती है। हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज पर अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- आलिया भट को किस करने से पाकिस्तानी एक्टर ने किया था इनकार, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
सिंघम अगेन फिल्म की अगर बात करें तो फिल्म में रामायण की कहानी को दिखाया गया है। जिसमें सीता हरण की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। फिल्म अब तक अपने बजट को भी वसूल कर पाने में नाकामयाब साबित हुई है।
ये भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ के लिए रश्मिका मंदाना को मिले 10 करोड़ रुपए? एक्ट्रेस ने बताया क्या है सच
भूल भुलैया 3 फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित अहम भूमिका में नजर आए। यह फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, यह फिल्म अपने बजट को वसूल कर चुकी है और फिल्म बड़ी हिट साबित हो रही है। यह फिल्म आने वाले वक्त में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। साल 2025 में जनवरी के आसपास इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।