भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने कान्स के रेड कार्पेट पर लाल परी बनकर बिखेरा हुस्न का जलवा
कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स पहले ही अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं, लेकिन भोजपुरी सिनेमा भी इसमें पीछे नहीं है। भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने कान्स 2025 में डेब्यू कर लिया है और वह रेड कार्पेट पर रेड गाउन में पोज देते हुए नजर आई है। लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं और यूजर्स उन्हें लाल परी का खिताब देते हुए नजर आए हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर कान्स फिल्म फेस्टिवल की अपनी तस्वीर शेयर की है। रेड कार्पेट पर जाने से पहले उन्होंने रेड गाउन में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है। तस्वीर में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस कॉस्ट्यूम में उनकी तुलना प्रियंका चोपड़ा के साथ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पवन कल्याण के असुर हननम ने मचाया धमाल, अखंड भारत की बात करने लगे यूजर्स
कान्स फिल्म फेस्टिवल से जारी हुए नेहा मलिक के लुक को सोशल मीडिया यूजर्स पसंद कर रहे हैं। उन्होंने नेहा मलिक को लाल परी का खिताब दे दिया है। नेहा मलिक ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। ऐसे में लोग यह कह रहे हैं कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बाद भोजपुरी सिनेमा भी पीछे नहीं है।
नेहा मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कान्स से अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा मलिक ने कैप्शन में लिखा, रोशनी से पहले, कान्स रेड कारपेट से पहले, हमने शांति और ग्लैमर भरे पल को कैमरे में कैद किया। नेहा मलिक की तस्वीर उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आती है, लेकिन यह कहा जा सकता है कि कान्स से जुड़ी तस्वीर जब उन्होंने शेयर की तो उस पर प्रशंसकों का और भी ज्यादा प्यार उन्हें मिल रहा है।