
भव्या गांधी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने कई नए चेहरों को पहचान दी है। उन्हीं में से एक हैं भव्या गांधी, जिन्होंने शो में ‘टप्पू’ का रोल निभाकर सबका दिल जीत लिया था। साल 2008 में शो से जुड़े भव्या ने सात साल तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन 2017 में अचानक उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। तब से लेकर अब तक फैन्स यह जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने शो क्यों छोड़ा था और क्या वे कभी वापसी करेंगे?
दरअसल, भव्या गांधी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की और उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने पैसों की वजह से शो छोड़ा था। उन्होंने कहा, “मैंने कभी पैसे के लिए काम नहीं किया और न ही पैसों के कारण शो छोड़ा।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो प्रति एपिसोड 10 हजार रुपये लेते थे, तो उन्होंने जवाब दिया, “मुझे सच में नहीं पता कि मुझे कितना पेमेंट मिलता था, क्योंकि उस वक्त मैं छोटा था और सारा लेन-देन मम्मी-पापा संभालते थे। मैंने आज तक उनसे यह नहीं पूछा कि मेरी फीस कितनी थी।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दोबारा शो का हिस्सा बनना चाहेंगे, तो भव्या ने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, क्यों नहीं! अगर मौका मिला तो मैं जरूर लौटना चाहूंगा। इससे मुझे मेरी लाइफ का एक तरह का क्लोजर मिलेगा।” उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। फैंस अब कयास लगा रहे हैं कि शायद टप्पू की शो में वापसी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- कितना वल्गर लग रहा… हनी सिंह-मलाइका का डांस मूव्स देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
शो छोड़ने के बाद भव्या ने गुजराती फिल्मों में कदम रखा और कई प्रोजेक्ट्स में नजर आए। उन्होंने बताया कि उनके टैलेंट को सबसे पहले असित मोदी ने पहचाना था, जिनकी वजह से उन्हें टप्पू जैसा यादगार रोल मिला। वर्तमान में यह रोल नितेश ब्लुणी निभा रहे हैं, जबकि इससे पहले राज अनादकट ने भव्या की जगह ली थी। भव्या गांधी के इस नए बयान के बाद फैन्स में उत्साह बढ़ गया है, और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सच में टप्पू का कमबैक होने वाला है।






