'भाभी जी घर पर हैं' अब बड़े पर्दे पर, रवि किशन और निरहुआ की हुई एंट्री, 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म
Bhabiji Ghar Par Hain Movie: टीवी की दुनिया का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब सिनेमाई छलांग लगाने को तैयार है! यह शो अब फिल्म के तौर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाला है, जिसे 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। इस खबर से शो के लाखों फैंस खुशी से झूम रहे हैं, क्योंकि वे अपने चहेते किरदारों को अब सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे।
जी स्टूडियोज और जी सिनेमा मिलकर ‘भाबीजी घर पर हैं – फन ऑन द रन’ (Bhabiji Ghar Par Hain – Fun on the Run) नामक यह फिल्म रिलीज कर रहे हैं। इस फिल्म में शो के मुख्य कलाकार—आसिफ शेख (विभूति), रोहिताश्व गौड़ (तिवारी जी), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी), और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी)—अपने-अपने किरदारों को एक नए एडवेंचर पर लेकर जाएंगे।
इस कॉमेडी एडवेंचर को और भी मजेदार बनाने के लिए फिल्म में तीन बड़े नाम शामिल हो रहे हैं—रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ (दिनेश लाल यादव)। इन तीनों अभिनेताओं की एंट्री से फिल्म में हंसी और हंगामे का धमाका होने की उम्मीद है।
चूंकि फिल्म के पोस्टर में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) के साथ दिखाया गया है, इसलिए फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या फिल्म में अंगूरी भाभी और रवि किशन की शादी या उनसे जुड़ा कोई मजेदार प्लॉट ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- 252 करोड़ ड्रग्स केस : ओरी के बाद श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को ANC का समन
‘भाबीजी घर पर हैं‘ का प्रीमियर मार्च 2015 में हुआ था और यह लगातार चलता आ रहा है। यह भारतीय इतिहास में पहली बार है कि इतना लंबा चलने वाला एक नॉन-फिक्शन शो सिनेमाई छलांग लगा रहा है।
फिल्म का नाम: ‘भाबीजी घर पर हैं – फन ऑन द रन’
रिलीज डेट: 6 फरवरी, 2026
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की घोषणा करते हुए पोस्टर शेयर किया और लिखा, “भाभीजी जो अब तक घर पर थीं, अब बड़े पर्दे पर आएंगी!”
शो के डायलॉग्स जैसे ‘सही पकड़े हैं’, विभूति जी का चार्म, और तिवारी जी का ड्रामा हर घर तक पहुंच चुका है। अब फिल्म में इन किरदारों को बड़े स्पेस पर देखना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा।