बादशाह ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Badshah meets CM Yogi Adityanath: रैपर और सिंगर बादशाह हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस खास मुलाकात की तस्वीरें बादशाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें दोनों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ बादशाह ने एक भावुक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने इस मुलाकात को अपने लिए बेहद खास और सुकून देने वाला बताया है।
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए पोस्ट में बादशाह ने लिखा कि योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें एक अलग ही तरह की गहरी शांति महसूस हुई। उन्होंने सीएम योगी के चेहरे की आभा और उनकी आंतरिक स्थिरता की तारीफ करते हुए कहा कि उनका तेज शब्दों से नहीं, बल्कि भीतर की शांति से झलकता है। बादशाह के मुताबिक, सीएम योगी बेहद शांत, सहज और संतुलित व्यक्तित्व के धनी हैं।
अपने नोट में बादशाह ने आगे लिखा कि योगी आदित्यनाथ में जानवरों के प्रति गहरा प्रेम, इंसानों के लिए करुणा और देशसेवा का स्पष्ट उद्देश्य नजर आता है। उन्होंने कहा कि जो लोग सीएम योगी को सिर्फ दूर से देखते हैं, वे उनके व्यक्तित्व की गहराई को समझ नहीं पाते। पास से मिलने पर एहसास होता है कि उनकी सबसे बड़ी ताकत सत्ता नहीं, बल्कि उनकी संवेदनशीलता और समर्पण है।
गौरतलब है कि बादशाह इस साल गोरखपुर महोत्सव में भी शिरकत कर चुके हैं। 13 जनवरी को उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट के जरिए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस महोत्सव में बादशाह के अलावा वरुण जैन, भोजपुरी स्टार पवन सिंह, मैथिली ठाकुर समेत कई बड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया।
गोरखपुर महोत्सव शहर का सबसे बड़ा वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव माना जाता है। इसका आयोजन हर साल जनवरी महीने में शहर की संस्कृति, कला और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। साल 2026 में यह महोत्सव 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चंपा देवी पार्क, रामगढ़ ताल के किनारे आयोजित किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ओम पुरी से मेरी तुलना नामुमकिन है…‘फ्रीडम एट मिडनाइट 2’ के कैमियो पर अभिषेक बनर्जी का बड़ा बयान
इस महोत्सव में संगीत, नृत्य, कला प्रदर्शन के साथ-साथ एक भव्य व्यापार मेला भी लगता है। यहां स्थानीय उत्पादों, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) की वस्तुओं, प्रदर्शनी और लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाते हैं। बच्चों के लिए खेल-कूद और प्रतियोगिताएं होती हैं, वहीं महिलाओं और कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच मिलता है।