भविष्यवक्ताओं से घुटता है दम: बाबिल खान ने फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, सोशल मीडिया पर चर्चा
Babil Khan Cryptic Post: दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे और अभिनेता बाबिल खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने एक भावनात्मक और रहस्यमय पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बना चुके बाबिल खान ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त कीं, जिस पर फैंस जमकर रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
बाबिल खान का यह पोस्ट उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति को खुलकर बयां करता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सुंदर चेहरे और घमंडी लोग, शायद अब मैं ऐसे लोगों पर भरोसा करने से बचूं। वो बच्चों जैसी मासूमियत अब खो गई है और उसे अब हम एक भूलभुलैया में ढूंढ रहे हैं।” उन्होंने आगे दुनिया की सच्चाई पर तंज कसते हुए लिखा, “ये दौर झूठे सच का है, जहां झूठ भी सच्चाई से बोला जाता है। भविष्यवक्ताओं से दम घुटता है, क्योंकि मैंने अपने सारे झूठ खुद ही खत्म कर दिए हैं।” बाबिल के इस कैप्शन ने प्रशंसकों के दिलों को छू लिया है, और कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बाबिल खान ने अपने पोस्ट में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह गहरे अर्थों को दर्शाते हैं। उन्होंने ‘सुंदर चेहरे और घमंडी लोग’ जैसे वाक्यांशों का इस्तेमाल करते हुए इंडस्ट्री और समाज की सतही सच्चाई पर निशाना साधा है। उनका यह बयान दिखाता है कि वह अब लोगों पर आसानी से भरोसा करने से बचना चाहते हैं। बाबिल ने ‘बच्चों जैसी मासूमियत’ के खो जाने की बात कहकर कहीं न कहीं अपने पिता के जाने के बाद आई जिंदगी की जटिलताओं की ओर इशारा किया है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 से बाहर आते ही गुंडों से भिड़ती नजर आईं नीलम गिरी, ‘मनमोहनी’ का ट्रेलर रिलीज
बाबिल खान ने अपने कैप्शन में ‘ये दौर झूठे सच का है’ और ‘भविष्यवक्ताओं से दम घुटता है’ जैसी बातें लिखकर अपनी आंतरिक बेचैनी को व्यक्त किया है। उनका कहना है कि उन्होंने ‘अपने सारे झूठ खुद ही खत्म कर दिए हैं’, जिसका मतलब है कि उन्होंने आत्म-मंथन किया है और अब वह सच्चाई के साथ जीना चाहते हैं। फैंस उनके इस भावनात्मक और दार्शनिक रुख की सराहना कर रहे हैं।
बाबिल खान ने भले ही कम फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने हर किरदार से अपनी अभिनय क्षमता को साबित किया है। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले, उन्होंने अपने पिता इरफान खान की फिल्म ‘करीब-करीब सिंगल’ में कैमरा असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। उनका अभिनय डेब्यू नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कला’ से हुआ था, जिसमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। अभिनेता को पिछली बार फिल्म ‘लॉगआउट’ में देखा गया था, जो जी5 (Zee5) पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक इंफ्लूएंसर की भूमिका निभाई थी, जो अपनी असल पहचान खोजने की कोशिश करता है।