थामा फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Thamma Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत में फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और ऐसा लगा कि यह भी मैडॉक फिल्म्स की अन्य सुपरहिट हॉरर-कॉमेडीज़ जैसे स्त्री और भेड़िया की तरह दर्शकों का दिल जीत लेगी। लेकिन अब ऐसा नहीं दिख रहा है। रिलीज के 13वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मेकर्स की टेंशन बढ़ गई है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब तक की कमाई…
रिपोर्ट्स के अनुसार, थामा ने रविवार को मात्र 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की। यह आंकड़ा शनिवार के मुकाबले करीब 15 लाख रुपये कम है। आमतौर पर वीकेंड, खासकर रविवार को फिल्मों की कमाई में इजाफा देखने को मिलता है, लेकिन थामा के साथ मामला उल्टा हो गया। इस गिरावट ने फिल्म की स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन लगभग 120.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, फिल्म का बजट 135 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है, इस लिहाज से यह अब भी अपनी लागत निकालने से दूर है।
अगर फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डालें तो पहले दिन थामा ने 24 करोड़, दूसरे दिन 18.6 करोड़, तीसरे दिन 13 करोड़, चौथे दिन 13 करोड़, पांचवें दिन 13.1 करोड़, छठे दिन 12.6 करोड़, सातवें दिन 4.3 करोड़ कमाए थे। वहीं, दूसरे हफ्ते की बात करें तो आठवें दिन 5.75 करोड़, नौवें दिन 3.65 करोड़, दसवें दिन 3.4 करोड़, ग्यारहवें दिन 3 करोड़, बारहवें दिन 4.4 करोड़, और तेरहवें दिन 4.25 करोड़ की कमाई की।
ये भी पढ़ें- जब अक्षय कुमार पर फेंके गए 100 अंडे, फिर भी नहीं कहा ‘कट, कोरियोग्राफर ने अब खोले शूटिंग के राज
इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म की शुरुआत मजबूत रही, लेकिन धीरे-धीरे इसकी पकड़ कमजोर होती गई। दर्शकों के बीच थामा की कहानी और स्क्रिप्ट को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हालांकि, आयुष्मान और रश्मिका की परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिल रही है, परंतु फिल्म की धीमी रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर असर डाल रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या थामा अपने तीसरे हफ्ते में वापसी कर पाएगी या फिर यह फिल्म उम्मीदों के भार तले दब जाएगी।