"हर बच्चा बराबर है": डेविड बेकहम का भारत में बच्चों को संदेश, आयुष्मान खुराना ने जेंडर एम्पावरमेंट पर दिया साथ
Ayushmann Khurrana And David Beckham: अभिनेता और यूनिसेफ (UNICEF) के नेशनल एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में भारत आए यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर डेविड बेकहम के बच्चों के लिए किए गए काम की जमकर सराहना की है। बच्चों के अधिकारों और लैंगिक समानता के मुद्दों पर बेकहम की सक्रियता की तारीफ करते हुए आयुष्मान ने उन्हें सम्मान भरा मैसेज दिया।
मुंबई पहुँचे डेविड बेकहम ने अपनी यात्रा के दौरान बच्चों और युवाओं से मुलाकात की और समान अवसर समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की।
डेविड बेकहम, जो यूनिसेफ के लिए सक्रिय रूप से काम करते हैं, उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान एक मजबूत संदेश दिया। उन्होंने कहा, “हर बच्चा बराबर है। वह चाहे अमीर हो या गरीब, लड़का हो या लड़की, सबको खेलने, पढ़ने और आगे बढ़ने का बराबर मौका मिलना चाहिए।” उन्होंने जोर दिया कि बच्चों की सेहत, पढ़ाई और खुशी के लिए निवेश करना चाहिए, ताकि देश मजबूत बन सके।
मुंबई में, बेकहम ने यूनिसेफ के खेलकूद और प्रोग्राम में हिस्सा लिया। उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट-फुटबॉल खेला, उनकी जिंदगी की कहानियाँ सुनीं और उन्हें प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें- 100 रुपये महीने की नौकरी करते थे उदित नारायण, फिर एक रेडियो परफॉर्मेंस ने बदल दी किस्मत
डेविड बेकहम की तारीफ करते हुए एक्टर आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर बेकहम की बच्चों के साथ मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट की और एक इमोशनल मैसेज लिखा।
आयुष्मान ने लिखा, “बच्चों की सुरक्षा और जेंडर एम्पावरमेंट एक ग्लोबल मुद्दा है, जिस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। डेविड इन मुद्दों को लोगों के सामने लाने के लिए मेरे साथ लगातार काम करते हैं।”
उन्होंने बेकहम का आभार व्यक्त करते हुए आगे लिखा, “डेविड बेकहम, आपको अपने देश में देखकर हमेशा खुशी होती है। हमारे देश के लिए आपका लगातार मिलता सपोर्ट काफी पॉजिटिव रहा है। इसके लिए भारत आपका प्यार के साथ स्वागत करता है।”
आयुष्मान खुराना लंबे समय से यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों के अधिकार, लड़कियों की शिक्षा और लैंगिक समानता के लिए काम कर रहे हैं। डेविड बेकहम भी यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर हैं। पिछले कुछ सालों में डेविड बेकहम कई बार भारत आ चुके हैं और बच्चों-महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्थाओं से मुलाकात कर चुके हैं। दोनों एंबेसडर इन वैश्विक मुद्दों पर अक्सर एक साथ आवाज़ उठाते हैं।