आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा ने तोड़ा मालिक का रिकॉर्ड
Thama breaks Malik Record: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। 21 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 25.11 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग कर सबको चौंका दिया था। अब फिल्म ने दूसरे दिन भी अपनी रफ्तार बनाए रखी है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है।
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘थामा’ ने रिलीज के दूसरे दिन (22 अक्टूबर) शाम 7 बजे तक 9.55 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 34.66 करोड़ रुपए हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे दिन के अंत तक यह आंकड़ा 35 करोड़ रुपए का पार कर जाएगा।
फिल्म ने न सिर्फ मजबूत ओपनिंग दर्ज की, बल्कि अपने दूसरे दिन भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। ‘थामा’ ने राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ (2025) के लाइफटाइम कलेक्शन 26.36 करोड़ रुपए को पीछे छोड़ दिया है। अब फिल्म की नजर शाहिद कपूर की ‘देवा’ पर है, जिसने कुल 33.97 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यानी सिर्फ दो दिनों में ‘थामा’ ने शाहिद की फिल्म को भी पछाड़ दिया है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर इसी तरह वीकेंड पर फिल्म की पकड़ बनी रही तो यह जल्द ही 50 करोड़ रुपए क्लब में शामिल हो जाएगी। दर्शकों की भारी संख्या में सिनेमाघरों में मौजूदगी और सोशल मीडिया पर फिल्म को मिल रही पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने ‘थामा’ को इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट बना दिया है।
‘थामा’ को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है और इसका निर्देशन आदित्य सरपोटदार ने किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, सत्यराज और अभिषेक बनर्जी जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। वहीं, नोरा फतेही का कैमियो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।
ये भी पढ़ें- माचिस की डिब्बी जैसे घर से निकली मलाइका अरोड़ा, आज करोड़ों की मालकिन
140 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म की विजुअल इफेक्ट्स, म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी की भी खूब तारीफ हो रही है। खास बात यह है कि फिल्म में डर और हंसी का ऐसा मिश्रण है, जो फैमिली ऑडियंस को भी थिएटर तक खींच लाने में सफल रहा है। ‘थामा’ ने एक बार फिर साबित किया है कि दमदार कंटेंट और यूनिक जॉनर वाली फिल्में बड़े स्टार्स के मुकाबले भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला सकती हैं।