थामा की एडवांस बुकिंग में मचा धमाल
Thama Advance Booking: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘थामा’ इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी है। मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज क्रिएट कर चुकी है। फैंस न सिर्फ ट्रेलर और गानों को पसंद कर रहे हैं, बल्कि एडवांस बुकिंग में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन PVR-INOX में लगभग 4000 टिकट्स की बिक्री कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि मौजूदा रफ्तार को देखते हुए फिल्म दिन के अंत तक 15,000 टिकट्स का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म की रिलीज 21 अक्टूबर को तय है, और दिवाली वीकेंड का फायदा ‘थामा’ को मिलने की पूरी उम्मीद है।
यह एक वैम्पायर लव स्टोरी और कॉमेडी का दिलचस्प मिक्स है, जिससे दर्शक पहले से ही प्रभावित नजर आ रहे हैं। हॉरर और ह्यूमर का यह यूनिक कॉम्बिनेशन हिंदी सिनेमा में कुछ नया लेकर आ रहा है। मैडॉक फिल्म्स की इस मेगा प्रोजेक्ट का कुल बजट करीब 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें से ₹20 करोड़ केवल मार्केटिंग और प्रमोशन पर खर्च किए गए हैं। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स (VFX) पर कई नामी इंटरनेशनल स्टूडियोज ने काम किया है, जिससे ‘थामा’ को एक इंटरनेशनल लुक देने की कोशिश की गई है।
ये भी पढ़ें- चाहत पांडे ने बताया कैसा चाहिए जीवनसाथी, बोलीं- वफादारी, ईमानदारी, मेहनत और सम्मान जरूरी
फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी बेहद खास रहा, जिसमें मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का नया लोगो भी पहली बार सामने आया। फिल्म की यूनिवर्स एक्सपेंशन रणनीति को दर्शक लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि यह यूनिवर्स अब धीरे-धीरे “मैडॉक वर्स” के नाम से पहचान बना रहा है। ‘थामा’ का मुकाबला इस हफ्ते हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से होगा। हालांकि, ट्रेड सर्कल्स का मानना है कि ‘थामा’ के स्टार कास्ट, कंटेंट और प्रमोशन स्ट्रेटेजी के चलते इसका प्रभाव ज्यादा रहेगा। फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह पहले वीकेंड पर ही 25-30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है।