दिवाली पर भी शूटिंग में व्यस्त रहेंगे द राजा साहब
Prabhas Upcoming Film The Raja Saab: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर अपने फैंस के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रहे हैं। बाहुबली स्टार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साहब’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जबकि पूरा देश दिवाली की रोशनी में डूबा होगा, प्रभास अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी रहेंगे। वह फिलहाल ग्रीस में फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं।
इस दौरान फिल्म के दो बेहतरीन गाने ग्रीस की खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किए जा रहे हैं। फिल्म के मेकर्स ने सेट से कुछ BTS तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें प्रभास बेहद स्टाइलिश और एनर्जेटिक लुक में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रभास इस साल की दिवाली ‘द राजा साहब’ की टीम के साथ ही मनाएंगे।
‘द राजा साहब’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में हॉरर, कॉमेडी और मिस्ट्री का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। प्रभास के साथ इस फिल्म में संजय दत्त और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में हैं, जबकि लीड एक्ट्रेसेस के तौर पर मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार नजर आएंगी।
फिल्म के करीबियों का कहना है कि मेकर्स प्रभास के जन्मदिन पर उनके फैंस के लिए कोई खास सरप्राइज देने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि उस दिन फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट या नया सॉन्ग रिलीज हो सकता है। ‘द राजा साहब’ में प्रभास का डबल रोल देखने को मिलेगा, जो फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। इस फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है, जो अपने एंटरटेनिंग स्टाइल और फैंटेसी कहानी कहने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें- दिवाली पार्टी में प्रियंका चोपड़ा बनीं लाल परी, रेड साड़ी-गाउन में बिखेरा जलवा
फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवी एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 9 जनवरी 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। ‘द राजा साहब’ से प्रभास एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं और इस बार उनके साथ हॉरर, ह्यूमर और हार्टटचिंग इमोशंस का कॉम्बिनेशन दर्शकों को एक नया अनुभव देगा।