आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाया धमाल
Thama Collection: दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में मिक्स्ड रिव्यूज के बावजूद टिकट खिड़की पर जोरदार कमाई की है। अब फिल्म ने पांचवें दिन अपनी रफ्तार फिर पकड़ ली है और कमाई में इजाफा दर्ज किया गया है।
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘थामा’ ने शनिवार यानी रिलीज़ के पांचवें दिन लगभग 13 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78.60 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। फिर भी ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म का प्रदर्शन स्थिर और उम्मीदों से बेहतर रहा है।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म के शानदार प्रदर्शन के साथ ‘थामा’ अब आयुष्मान खुराना के करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने ‘आंधाधुन’ यानी 74.32 करोड़, ‘आर्टिकल 15’ यानी 66 करोड़, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ यानी 62 करोड़, ‘शुभ मंगल सावधान’ यानी 42 करोड़ और ‘विक्की डोनर’ यानी 35.32 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है। अगर इसी तरह का ट्रेंड जारी रहा, तो फिल्म जल्द ही ‘बाला’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ के कलेक्शन को भी पार कर सकती है।
दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के लिए भी यह फिल्म एक और उपलब्धि बन गई है। ‘थामा’ अब उनकी 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने ‘सीता रामम’ यानी 8.23 करोड़, ‘Varisu’ यानी 6.82 करोड़ और ‘गुडबाय’ यानी 6.82 करोड़ जैसे प्रोजेक्ट्स को पीछे छोड़ दिया है। आने वाले दिनों में यह ‘पुष्पा 1’ यानी 106.35 करोड़ के रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकती है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी पर झूमे सुनील शेट्टी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ 24 करोड़ रुपये की शुरुआत की थी। दूसरे दिन 18.6 करोड़, तीसरे दिन 13 करोड़, चौथे दिन 10 करोड़, और पांचवें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘थामा’ को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है और इसे अमर कौशिक तथा दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम किरदारों में नजर आए हैं। ‘थामा’ की बढ़ती कमाई यह साबित करती है कि दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी का यह तड़का खूब भा रहा है।