वॉर 2 में ऋतिक और जूनियर NTR की भिड़ंत पर अयान मुखर्जी का बयान
मुंबई: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। ऋतिक रोशन के फैंस इस बार उन्हें और भी दमदार अवतार में देखने को तैयार हैं, वहीं साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है और इसे ब्रह्मास्त्र फेम अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।
हाल ही में अयान मुखर्जी ने ‘वॉर 2’ से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि फिल्म को बनाने में उन्हें सबसे ज्यादा समय किस हिस्से पर लगाना पड़ा। अयान के मुताबिक, फिल्म का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा था ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच की टक्कर को सही और दमदार तरीके से प्रस्तुत करना।
अयान कहते हैं कि सबसे ज़्यादा समय हमने उस एक्शन सीन और कहानी पर लगाया जो इन दोनों दिग्गज सितारों की भिड़ंत को वाजिब बना सके। अयान मानते हैं कि यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन मूवी नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा की ताकत का जश्न है, जो दो सुपरस्टार्स को एक साथ लाकर एक नया सिनेमाई अनुभव रचती है। उन्होंने कहा कि वॉर 2’ एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन यह भी जरूरी है कि मैं इस फ्रेंचाइजी में अपनी छाप छोड़ सकूं। हर सीन को सोच-समझकर डिजाइन किया गया है ताकि थिएटर में दर्शकों को एक नया अनुभव मिल सके।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की मालिक में हुमा कुरैशी ने दिखाया ग्लैमरस डांस, बोलीं- तमाशा देखना पसंद है
अयान ने आगे कहा कि उन्होंने फिल्म को केवल एक सीक्वल की तरह नहीं बल्कि एक नई जर्नी की तरह ट्रीट किया है। ऋतिक रोशन की पहले फिल्म ‘वॉर’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब दूसरे पार्ट में जूनियर एनटीआर की एंट्री से फिल्म का स्केल कई गुना बड़ा हो गया है। वॉर 2 का प्रोडक्शन भी इंटरनेशनल लेवल पर किया जा रहा है।‘वॉर 2’, 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।