Mukesh Bhatt On Awarapan 2 Release Date Postponed (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Awarapan 2 Release Date Postponed: इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आवारापन 2’ की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म शुरुआत में अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब यह मई या जून में रिलीज़ होने की उम्मीद है। इस बदलाव के बाद बॉक्स ऑफिस पर चर्चा तेज हो गई थी कि मेकर्स ने ‘टॉक्सिक’ और ‘धुरंधर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के साथ टक्कर से बचने के लिए यह फैसला लिया है।
हालांकि, फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ़ किया है कि रिलीज़ डेट टलने की असली वजह कुछ और ही है और यह फैसला पूरी तरह निजी कारणों से लिया गया है, न कि बॉक्स ऑफिस की प्रतिस्पर्धा के डर से।
पीटीआई से बातचीत में प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने रिलीज़ डेट टलने की वास्तविक वजह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह फैसला पूरी तरह से फिल्म के लीड एक्टर इमरान हाशमी की सेहत के कारण लिया गया है।
एक्सीडेंट और सर्जरी: भट्ट ने बताया कि शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।
डॉक्टरों की सलाह: डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वह 45 दिनों तक कोई भी एक्शन सीन न करें।
आगे की शूटिंग: फिल्म के बचे हुए हाई-ऑक्टेन (high-octane) एक्शन सीक्वेंस इमरान के पूरी तरह ठीक होने और मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद ही शूट किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- मोनालिसा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का पोस्टर रिलीज, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया लॉन्च
जहाँ तक बॉक्स ऑफिस की टक्कर का सवाल है, मुकेश भट्ट बिल्कुल बेफिक्र और आत्मविश्वास से भरे नजर आए।
दो टूक बयान: उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “मुझे ‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक’ से कोई डर नहीं है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म की रिलीज़ डेट का बड़ा फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है।
शूटिंग अपडेट: मेकर्स के मुताबिक, फिल्म की सिर्फ 20 दिनों की शूटिंग बाकी है, जो मलेशिया में होनी है। जैसे ही इमरान हाशमी पूरी तरह ठीक हो जाएंगे, बाकी शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।
‘आवारापन 2‘ एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जिसमें इमरान हाशमी के अपोजिट दिशा पाटनी नज़र आएंगी।
फैंस में एक्साइटमेंट: इस साल की शुरुआत में इमरान के जन्मदिन पर रिलीज़ हुए टीजर ने सीक्वल को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी थी।
आइकॉनिक टीजर: शहर की स्काईलाइन के सामने नाव पर खड़े इमरान और बैकग्राउंड में बजता आइकॉनिक गाना ‘तेरा मेरा रिश्ता’ देखते ही सोशल मीडिया पर मानो बाढ़ आ गई थी।
News18 Showsha को दिए इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने खुलासा किया कि ‘आवारापन 2’ की स्क्रिप्ट को परफेक्ट करने में लगभग दो साल का समय लगाया गया है।
कल्ट क्लासिक: इमरान इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि 18 साल पहले आई ‘आवारापन’ थिएटर्स से उतरने के बाद इंटरनेट और सैटेलाइट टीवी के ज़रिए एक कल्ट क्लासिक बन गई थी।
फिल्म की ताकत: उन्होंने कहा, “यह इस बात का सबूत है कि कोई फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं होती। अगर फिल्म अच्छी है, तो लोग उसे ढूंढ ही लेते हैं।”