अविका गौर, मिलिंद चंदवानी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Pati Patni Aur Panga: टीवी की दुनिया में बचपन से नाम कमाने वाली अविका गौर ने छोटी उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सबसे ज्यादा पहचान बालिका वधू में छोटी आनंदी के रूप में बनाई और घर-घर में पॉपुलर हो गईं। अब वो कलर्स चैनल के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं। इस शो में उनके साथ उनके मंगेतर मिलिंद चंदवानी भी दिखाई दे रहे हैं।
इस शो के जरिए फैंस ने देखा कि अब अविका और मिलिंद शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। 23 सितंबर को दोनों की हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें दोनों ने अपनी खुशी फैंस के साथ साझा की।
शादी का कार्ड भी बेहद खास है। अविका और मिलिंद ने इसका खुलासा शो के सेट पर किया। कार्ड का डिज़ाइन बालिका वधू थीम पर आधारित है। इसमें एक खूबसूरत मंडप दिखाया गया है, जिसमें लड़का और लड़की सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं। कार्ड के नीचे एक छोटा सा नोट भी था, जो शादी की तारीख और अन्य विवरण दर्शाता है।
अविका ने इस मौके पर कहा कि उनका कलर्स चैनल के साथ बहुत पुराना रिश्ता है। इसलिए उन्होंने शादी का मंडप भी यहीं शो के सेट पर सजाया और शादी की रस्में भी यहीं आयोजित करने का निर्णय लिया। मिलिंद ने कहा कि रियल लाइफ में भी, वही अविका कलर्स पर मेरी वधू बनेंगी, जैसा कि उन्होंने ‘बालिका वधू’ में किया था।
ये भी पढ़ें- हंसी के दो सितारे: एक ही दिन जन्मे अर्चना पूरन सिंह और चंकी पांडे ने कॉमेडी से जीता दर्शकों का दिल
इस खास मौके पर सबसे पहला कार्ड राधे मां को दिया गया। राधे मां को इस शादी के लिए शो में गेस्ट के रूप में बुलाया गया है। यह विशेष एपिसोड 27 सितंबर को टीवी पर ऑनएयर होगा। फैंस इस कपल की शादी के लिए बेहद उत्साहित हैं। अविका और मिलिंद ने अपनी शादी को शो के जरिए फैंस के सामने एक यादगार और रोमांचक अनुभव बनाने की कोशिश की है। बालिका वधू की छोटी आनंदी अब रियल लाइफ में भी वधू बन चुकी हैं और फैंस बेसब्री से इस शादी का इंतजार कर रहे हैं।