अवतार 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Avatar Fire and Ash India Collection: जेम्स कैमरून की चर्चित साई-फाई फ्रेंचाइजी ‘अवतार’ का तीसरा पार्ट ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रहा है। रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ जैसी फिल्मों की मौजूदगी के बावजूद यह हॉलीवुड फिल्म मजबूती से टिकी हुई है।
फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसके कलेक्शन की रफ्तार अब भी दूसरी फिल्मों से आगे नजर आ रही है। खास बात यह है कि आने वाले कुछ ही घंटों में यह इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है।
19 दिसंबर को रिलीज हुई ‘अवतार 3’ ने पहले हफ्ते में ही 109.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। आठवें दिन फिल्म की कमाई 7.65 करोड़ रुपये रही, जो अब तक का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन था।
हालांकि, 9वें दिन फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली। शाम 7:05 बजे तक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 6.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म का कुल भारतीय कलेक्शन करीब 124 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क पर आधारित हैं और फाइनल नहीं हैं।
इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में फिलहाल 10वें नंबर पर ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ मौजूद है, जिसने 131.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
अगर ‘अवतार 3’ यह आंकड़ा पार कर लेती है, तो यह सीधे इस प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल हो जाएगी। मौजूदा कमाई की स्पीड और वीकेंड का फायदा देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म अगले कुछ ही घंटों में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ की कामयाबी के बाद बदला अक्षय खन्ना का रवैया? मेकर्स ने दी लीगल एक्शन की कड़ी चेतावनी
‘अवतार 3’ एक बार फिर दर्शकों को पैंडोरा ग्रह की रहस्यमयी दुनिया में ले जाती है। भारत में ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता पहले से ही काफी मजबूत रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने भारत में 391.40 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘अवतार 3’ आगे चलकर कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ती है।