
Junior NTR के नाम पर दर्शकों में दीवानगी
War 2 Advance Booking: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर NTR इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी आने वाली फिल्म वॉर 2 को लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में NTR, बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म YRF के स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा है।
जैसे ही टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हुई, खासकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में, दर्शकों का जोश आसमान छूने लगा। हिंदी और तेलुगु दोनों वर्ज़न के टिकट बेहद तेजी से बिक रहे हैं। कई थिएटरों में पहले ही शो ‘हाउसफुल’ हो चुके हैं। NTR का मैजिक साउथ में इतना जबरदस्त है कि लोग सीट पाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से तेजी से टिकट बुक कर रहे हैं। यह ट्रेंड साफ दर्शाता है कि वॉर 2 में NTR का स्टार पावर बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।
NTR के फैंस के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनका बड़ा बॉलीवुड डेब्यू है। हालांकि, वे पहले भी हिंदी दर्शकों के बीच जाने-पहचाने चेहरों में शामिल हो चुके हैं, लेकिन इस बार वे ऋतिक रोशन जैसे बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों के एक्शन सीक्वेंस और ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं।
वॉर 2 के बाद, NTR 25 जून 2026 को रिलीज़ होने वाली ‘NTRXNEEL’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन KGF फेम प्रशांत नील कर रहे हैं। यह फिल्म पहले से ही अगले साल का सबसे बड़ा सिनेमाई इवेंट मानी जा रही है। इसके अलावा, खबर है कि वे त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक पौराणिक ड्रामा में भगवान कार्तिकेय का किरदार निभाने की तैयारी में हैं, जो उनके करियर में एक नया आयाम जोड़ देगा।
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त 1947 के दिन रिलीज हुई फिल्म शहनाई, आजादी के दिन गूंजा सदाबहार गीत
जूनियर NTR की फिल्मों को लेकर दर्शकों में हमेशा से खास क्रेज रहा है, लेकिन वॉर 2 के लिए जोश एक अलग ही स्तर पर है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह ट्रेंड रिलीज तक जारी रहा, तो फिल्म शुरुआती दिनों में ही 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है। ‘वॉर 2’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसने अब तक सिर्फ ब्लॉकबस्टर ही दी हैं।






