गायत्री हजारिका का निधन, कोलन कैंसर ने ली असम सिंगर की जान
गायत्री हजारिका का 44 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया है। जिसकी वजह से म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। 16 मई को गुवाहाटी के एक हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वह कोलन कैंसर से मौत की जंग लड़ रही थी। अस्पताल में काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। हैरानी वाली बात यह है कि उनकी उम्र सिर्फ 44 साल थी।
संगीत की दुनिया में गायत्री हजारिका जाना पहचाना नाम थी, जिन्हें काफी पसंद किया जाता था, उनके गाने बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हुआ करते थे, उन्होंने कई आसामी गाने गाए हैं। जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। आसामी लोक संगीत की वजह से असम के लोगों का उन्हें खूब प्यार मिलता था, लेकिन 44 साल की उम्र में सिंगर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिसकी वजह से उनके प्रशंसक और परिवार के लोग शोक में डूबे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- रेड 2 के बाद फिर तैयार है अजय देवगन और रितेश देशमुख की जोड़ी, धमाल 4 रिलीज डेट का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गायत्री हजारिका कोलन कैंसर से जूझ रही थी, करीब तीन दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन वह कैंसर से जंग हार गई। कोलन कैंसर पेट के आंत का कैंसर होता है, यह व्यक्ति के आंतों को प्रभावित करता है यह सिर्फ आंतों को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि इससे मलाशय भी प्रभावित होती हो सकता है।
कोलोन कैंसर कैंसर एक जानलोवा बीमारी है और यह आपकी लाइफ स्टाइल को प्रभावित कर सकती है। कोलन कैंसर के मुख्य लक्षण हैं, पेट फूलना, भूख न लगना, खाने में परेशानी होना, मल त्याग करते समय परेशानी होना, गंभीर कब्ज की शिकायत रहना, यह सभी लक्षण कोलन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में इस तरह की शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।