आशा भोसले (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Asha Bhosle: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोसले को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर फैली। जिसने उनके लाखों फैंस को गहरी चिंता में डाल दिया। फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि 91 वर्षीय गायिका का 1 जुलाई 2025 को निधन हो गया है।
इस झूठे पोस्ट को शबाना शेख नामक यूजर ने शेयर किया था, जिसमें आशा भोसले की एक तस्वीर पर माला डालकर कैप्शन दिया गया था कि “प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले का निधन और एक संगीत युग का अंत (01 जुलाई 2025) हो गया। इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस और संगीत प्रेमियों में हलचल मच गई।
हालांकि, इस अफवाह पर तुरंत विराम लगाते हुए आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले ने इसे पूरी तरह गलत और अफवाह बताया। उन्होंने एक बयान में मीडिया से बात करते हुए साफ कहा, “यह सब झूठ है।”
गौर करने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले ही आशा भोसले को मुंबई में 1981 में आई रेखा स्टारर फिल्म “उमराव जान” की स्क्रीनिंग में देखा गया था। यह क्लासिक फिल्म अब 44 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। इस फिल्म का मशहूर गीत “ये क्या जगह है दोस्तों” आशा भोसले ने ही गाया था।
ये भी पढ़ें- ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता को मिली जान से मारने की धमकी, कोर्ट ने लगाई रोक
इवेंट के दौरान आशा भोसले ने मंच पर इस गीत को गाने की कोशिश की, लेकिन उम्र के कारण उन्हें कुछ परेशानी हुई। इस भावुक पल में रेखा ने उन्हें पीछे से सहारा देते हुए गले लगा लिया। इस पर आशा ने हंसते हुए कहा, “मेरा गला दबा रही है,” जिस पर वहां मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठे।
इसके अलावा, आशा भोसले ने 27 जून को अपने दिवंगत पति और महान संगीतकार राहुल देव बर्मन की 85वीं जयंती भी मनाई थी। आशा भोसले की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही है। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में गणपतराव भोसले से घर से भागकर शादी की थी। इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए, लेकिन 1960 में दोनों अलग हो गए। बाद में उन्होंने 1980 में आर.डी. बर्मन से विवाह किया और 1994 में उनके निधन तक दोनों साथ रहे।