अर्जुन बिजलानी (फोटो- सोर्स,सोशल मीडिया)
Arjun Bijlani Rise and Fall Show: टीवी के चर्चित अभिनेता अर्जुन बिजलानी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं। इस शो में अर्जुन को कंटेस्टेंट पवन सिंह ने मात दे दी है और रूलर की गद्दी उनसे छीन ली है। वहीं, उनके घर पर पत्नी नेहा स्वामी उन्हें बहुत मिस कर रही हैं।
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने एक बेहद इमोशनल पोस्ट में लिखा, “13 दिन हो गए हैं जब से मैंने तुम्हारी आवाज नहीं सुनी। बिना तुमसे बात किए, तुम्हें करीब महसूस किए, मैं तुम्हें कितना मिस कर रही हूं, ये मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।”
नेहा ने आगे अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि वे बस अर्जुन को अपनी बाहों में समेटना चाहती हैं और उनकी आंखों में देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि शो में अर्जुन को देखकर अच्छा लगता है, लेकिन घर पहले जैसा नहीं रहा। उनका घर अर्जुन के बिना सूना सा लग रहा है। नेहा ने अर्जुन को बहुत सारा प्यार भेजते हुए लिखा कि वे उनके लौटने का इंतजार कर रही हैं।
अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी की शादी को अब 10 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। दोनों ने एक-दूसरे को करीब 18 साल पहले कॉलेज के दिनों में जाना था और तभी से उनका प्यार गहरा हो गया। इनके घर में एक प्यारा बेटा भी है, जिसका नाम अयान बिजलानी है। अर्जुन हमेशा अपनी सफलता का श्रेय नेहा को ही देते हैं और उन्हें अपनी ताकत बताते हैं।
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने व्लॉगिंग VIDEO में दिखाया मालदीव की खूबसूरत झलकियां, फैंस ने की तारीफ
शो ‘राइज एंड फॉल’ की बात करें तो इसे बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं, जो अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। यह शो हर दिन अमेजन एमएक्स प्लेयर पर दोपहर 12 बजे स्ट्रीम होता है और सोनी टीवी चैनल पर रात 10:30 बजे दिखाया जाता है। बता दें, फैंस ने नेहा का यह इमोशनल पोस्ट बहुत सराहा है। लोग कमेंट कर उनके प्यार भरे शब्दों को बेहद खूबसूरत बता रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)