अरिजीत सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Arijit Singh Old Video Viral: बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और इमोशनल आवाज के मालिक अरिजीत सिंह ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। सिंगर ने 27 जनवरी को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए यह घोषणा की कि अब वह प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर हो रहे हैं और आगे कोई नया प्रोजेक्ट स्वीकार नहीं करेंगे। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की भावनाएं उमड़ पड़ीं और हर तरफ निराशा देखने को मिली।
रिटायरमेंट की घोषणा के बाद जहां एक ओर फैंस उनके फैसले को स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इंटरनेट पर अरिजीत सिंह का 21 साल पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को बीते दिनों की याद दिला दी।
अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से की थी। उस वक्त वह एक प्रतियोगी के तौर पर शो में नजर आए थे। वायरल हो रहे इस वीडियो में अरिजीत, रूपरेखा बनर्जी और शमित त्यागी के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं।
इस क्लिप में तीनों फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के सुपरहिट गाने ‘बोले चूड़ियां’ पर प्रस्तुति दे रहे हैं। खास बात यह है कि उस समय अरिजीत ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। शो में करण जौहर, जावेद अख्तर और शंकर महादेवन जज के तौर पर मौजूद थे।
प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए अरिजीत सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, “हैलो, आप सभी को नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं। इतने सालों तक आपने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया, उसके लिए दिल से धन्यवाद। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह सफर मेरे लिए यादगार रहा।”
अरिजीत सिंह को बॉलीवुड में दिल छू लेने वाले गानों के लिए जाना जाता है। ‘तुम ही हो’, ‘चन्ना मेरेया’, ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’, ‘हवाएं’ जैसे गानों ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों का चहेता बना दिया। अपने करियर में उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं, वहीं 2025 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था।