अर्चिता फुकन को बदनाम करने वाला हुआ गिरफ्तार
Archita Phukan Ex Boyfriend Arrested in Assam: गर्लफ्रेंड ने रिश्ता खत्म किया तो असम के एक सिरफिरे आशिक ने उसे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर उसकी मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीरें और वीडियो पब्लिश कर दिया और उसे एडल्ट स्टार के तौर पर पेश करने लगा। पुलिस ने अर्चिता फुकन के पूर्व साथी रहे प्रीतम बोरा को असम के डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया है। प्रीतम पर आरोप है कि बदले की भावना में आकर उसने अर्चिता फुकन की तस्वीरें और वीडियो को मॉर्फ करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की और सोशल मीडिया पर अर्चिता फुकन के अश्लील वीडियो अपलोड किया। शनिवार को प्रीतम बोरा को गिरफ्तार किया गया।
अर्चिता फुकन असम की रहने वाली सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। जिनके बारे में बीते दिनों यह खबर सुर्खियों में थी कि अर्चिता ने अमेरिका की एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को ज्वाइन कर लिया है। सोशल मीडिया पर अमेरिका एडल्ट फिल्म स्टार केंद्रा लस्ट के साथ उनकी तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी। जब यह अफवाह तेजी से फैलने लगी, तब प्रीतम बोरा डर के मारे छिप गया। अर्चिता के भाई ने प्रीतम के खिलाफ शिकायत की थी और पुलिस ने प्रीतम को महिला को बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को सांसद बनने से पहले किया गया था गुमराह! बयान उठा रहे गंभीर सवाल
पुलिस के मुताबिक प्रीतम ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है, उसने बताया है कि फर्जी अकाउंट बनाकर उसने अर्चिता की तस्वीरों को मॉर्फ किया और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगा। इतना ही नहीं उसने अर्चिता फुकन की तस्वीर अमेरिका एडल्ट फिल्म स्टार केंद्रा लस्ट के साथ भी मॉर्फ की और उसे भी पब्लिश किया। पुलिस के मुताबिक प्रीतम के लैपटॉप को जब्त कर लिया गया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अर्चिता फुकन प्रीतम बोरा दोनों रिलेशनशिप में थे, जब अर्चिता ने प्रीतम बोरा से रिश्ता खत्म कर दिया, उसके बाद उसने गुस्से में आकर बदले की भावना से अर्चिता को बदनाम करने का प्रयास किया है। प्रीतम बोरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उसमें साइबर धोखाधड़ी, मानहानि, पहचान हेर फेर, अश्लीलता और किसी की गोपनीयता के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया गया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अर्चिता को लेकर जो खबर फैल रही है वह अफवाह से बढ़कर और कुछ नहीं है।