
ए.आर. रहमान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
A.R. Rahman Communal Statement Controversy: दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ 2026 का गणतंत्र दिवस समारोह भव्य अंदाज में संपन्न हुआ। इस साल का सबसे खास आकर्षण रहा संगीतकार ए.आर. रहमान के प्रतिष्ठित देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति, जिसने पूरे माहौल को भावुक और ऊर्जावान बना दिया। पारंपरिक सैन्य धुनों के साथ आधुनिक देशभक्ति संगीत का यह संगम दर्शकों के लिए यादगार साबित हुआ।
समारोह के दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) बैंड ने ऑस्कर विजेता गीत ‘जय हो’ की शानदार प्रस्तुति दी। जैसे ही यह धुन विजय चौक पर गूंजी, दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। इसके अलावा ‘मां तुझे सलाम’ की धुन ने राष्ट्रीय एकता और गर्व की भावना को और मजबूत किया। इस गीत का तमिल संस्करण ‘थाई मन्नई वणक्कम’ भी कार्यक्रम का हिस्सा रहा, जो देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाता है।
2026 की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में आयोजकों ने सैन्य संगीत को नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की। ब्रास बैंड की पारंपरिक शैली में लोकप्रिय देशभक्ति गीतों को शामिल कर एक अनोखा फ्यूज़न तैयार किया गया। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को भी समारोह से जोड़ना था, और यह प्रयोग काफी सफल रहा।
समारोह में देश के कई प्रमुख नेता और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान समेत तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। बैंड द्वारा बनाए गए विशेष फॉर्मेशन ‘अमर जवान’, ‘देव व्यूह’ और ‘अर्धचंद्र व्यूह’ ने भारतीय सेना की परंपरा और वीरता को प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शित किया।
ये भी पढ़ें- थलापति विजय की ‘जन नायकन’ पर कानूनी संकट! सेंसर बोर्ड पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, रिलीज डेट पर सस्पेंस बरकरार
आपको बता दें कि हाल के दिनों में ए.आर. रहमान अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में रहे थे, जिस पर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई थी। हालांकि उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि उनके शब्दों को गलत तरीके से लिया गया और वो अपने देश और दर्शकों के प्रति आभारी हैं। लेकिन इन सबके बीच बीटिंग रिट्रीट में उनके गीतों की गूंज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका संगीत देशभक्ति की भावना से गहराई से जुड़ा हुआ है।






