कोल्डप्ले विवाद पर आया एआर रहमान का रिएक्शन
AR Rahman Reaction on Coldplay Controversy: मशहूर ब्रिटिश म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले का अमेरिका टूर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन वजह कुछ अलग ही है। बॉस्टन में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ‘किस कैम’ में एक कपल को कैद कर लिया गया, जो किसी आम कपल की तरह नहीं बल्कि एक टेक कंपनी के सीईओ और उनकी एचआर हेड थीं। इस वायरल मोमेंट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
अब कोल्डप्ले विवाद पर भारत के प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान ने भी अपने अंदाज में चुटकी ली है। एआर रहमान इन दिनों अपने ‘वंडरमेंट टूर’ के सिलसिले में अमेरिका और कनाडा के दौरे पर हैं। हाल ही में टैकोमा डोम, वाशिंगटन में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान जब कैमरा ऑडियंस की तरफ गया, तो रहमान ने मुस्कराते हुए कहा कि चिंता मत करो। मैं तुम्हें मुसीबत में नहीं डालूंगा।
#ARRahman ” I won’t get you in trouble, don’t worry ” 😂😂😂 #WondermentTour @arrahman
Tacoma dome, Washington, USA pic.twitter.com/UsVN1ohYyF— A.R.Rahman News (@ARRahman_News) July 22, 2025
एआर रहमान की इस टिप्पणी पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और हंसी से गूंज उठे। यह टिप्पणी सीधे तौर पर कोल्डप्ले ‘किस कैम’ विवाद की ओर इशारा थी, जो पिछले दिनों सुर्खियों में रहा। दरअसल, कोल्डप्ले के उस शो में जब कैमरा ऑडियंस में मौजूद टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और कंपनी की एचआर हेड पर गया, तो दोनों रोमांटिक मूड में नजर आए। लेकिन जैसे ही कैमरे का अहसास हुआ, वे घबरा गए और बचने लगे।
कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने भी मौके पर चुटकी लेते हुए कहा कि या तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की पहचान सामने आ गई और उनकी पर्सनल लाइफ पर कई तरह की अटकलें लगने लगीं। एआर रहमान की यह टिप्पणी दर्शाती है कि वे न सिर्फ संगीत के महारथी हैं, बल्कि अपने ह्यूमर और सजगता के लिए भी जाने जाते हैं। रहमान इस टूर के बाद यूके का दौरा करने वाले हैं और फिर नवंबर में भारत लौटेंगे, जहां वे फिर से अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट्स की शुरुआत करेंगे।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने क्यों छोड़ी स्पिरीट, सामने आई असली वजह, न फीस न टाइमिंग विवाद
एआर रहमान ने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने 1992 में फिल्म रोजा से अपने करियर की शुरुआत की और तब से कई लोकप्रिय फिल्मों, जैसे बॉम्बे, दिल से, लगान, स्लमडॉग मिलियनेयर आदि के लिए संगीत दिया है। उन्होंने दो अकादमी पुरस्कार, दो ग्रैमी पुरस्कार, एक बाफ्टा पुरस्कार, एक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं।