सलमान खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Battle of Galwan Teaser Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी फैंस भाईजान के बर्थडे को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सलमान के जन्मदिन को और भी खास बना सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर इसी खास मौके पर रिलीज किया जा सकता है।
बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की टीम पिछले काफी समय से टीजर पर काम कर रही है। मेकर्स का मानना है कि सलमान खान का 60वां जन्मदिन टीजर लॉन्च के लिए एक परफेक्ट मौका है। बताया जा रहा है कि यह टीजर दर्शकों को ‘बैटल ऑफ गलवान’ की दुनिया से रूबरू कराएगा और सलमान खान को एक बिल्कुल नए और अनदेखे अवतार में पेश करेगा।
सूत्रों के अनुसार, टीजर रिलीज से पहले मेकर्स गलवान घाटी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक या दो पोस्टर्स भी जारी कर सकते हैं। ये पोस्टर्स 25 या 26 दिसंबर को रिलीज किए जाने की संभावना है, जिसके बाद 27 दिसंबर को टीजर लॉन्च किया जाएगा। इससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी।
अपूर्वा लखिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई गलवान घाटी की ऐतिहासिक और भयावह झड़प पर आधारित है। यह संघर्ष बिना किसी आधुनिक हथियार के लड़ा गया था, जिसमें सैनिकों ने लाठी और पत्थरों के साथ आमने-सामने की लड़ाई लड़ी। यह घटना भारतीय इतिहास की सबसे भावनात्मक और साहस से भरी कहानियों में से एक मानी जाती है।
अपने दमदार विषय और मजबूत कलाकारों के साथ ‘बैटल ऑफ गलवान’ को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित एक श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में चित्रांगदा सिंह ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ काम करना एक खास अनुभव है। उन्होंने बताया कि सलमान सेट पर इम्प्रोवाइज करना पसंद करते हैं, जिससे कई सीन और भी प्रभावशाली बन जाते हैं।
ये भी पढ़ें- रजत बेदी और राकेश रोशन के बीच खत्म हुई सालों पुरानी नाराजगी, खास मुलाकात की फोटो आई सामने
‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान एक बहादुर और जांबाज सैनिक के किरदार में दिखाई देंगे। यह उनके करियर के सबसे दमदार और गंभीर रोल्स में से एक माना जा रहा है। वहीं खबरें यह भी हैं कि सलमान खान मलयालम निर्देशक महेश नारायणन के साथ एक हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत में हैं।