नकुल मेहता को मिला आईआईए अवॉर्ड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Do You Wanna Partner Web Series: टेलीविजन और ओटीटी की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बना चुके अभिनेता नकुल मेहता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ में उनके शानदार अभिनय ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब इसी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए नकुल को एक बड़ा सम्मान मिला है।
मुंबई में आयोजित आईआईए अवॉर्ड्स समारोह में नकुल मेहता को ‘बेस्ट एक्टर ओटीटी कॉमेडी’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें सीरीज में निभाए गए उनके किरदार ‘बॉबी बग्गा’ के लिए मिला, जिसे उनके करियर के सबसे हटके और यादगार रोल्स में गिना जा रहा है।
अवॉर्ड जीतने के बाद नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह हाथ में अवॉर्ड पकड़े मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने एक भावुक कैप्शन भी लिखा। नकुल ने लिखा कि मुंबई में हुए आईआईए अवॉर्ड्स में ‘डू यू वाना पार्टनर’ के लिए यह सम्मान पाकर वह बेहद आभारी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उनकी फिल्मोग्राफी का ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसे लोग आज भी खोजकर देख रहे हैं।
नकुल ने आगे लिखा कि वह अक्सर एयरपोर्ट, कैफे, वॉशरूम या चलते-फिरते कोर्ट जैसी जगहों पर लोगों से मिलते हैं, जो उन्हें बताते हैं कि उन्हें यह शो कितना पसंद आया। उन्होंने फैंस के प्यार और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद भी कहा।
वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का निर्देशन अर्चित कुमार और कॉलिन डिकुन्हा ने किया है, जबकि इसकी कहानी नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है। शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार इस सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।
इस सीरीज में नकुल मेहता के अलावा तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी, जावेद जाफरी, श्वेता तिवारी और रणविजय सिंह जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। कहानी दोस्ती, महत्वाकांक्षा और जुगाड़ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करती है।
ये भी पढ़ें- भाईजान के 60वें बर्थडे पर फैंस को मिलेगा सबसे बड़ा गिफ्ट! ‘बैटल ऑफ गलवान’ का धांसू टीजर होगा रिलीज
सीरीज दो महिला बेस्ट फ्रेंड्स की कहानी दिखाती है, जो बीयर बिजनेस शुरू कर पुरुष प्रधान दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करती हैं। नकुल का किरदार बॉबी बग्गा इन दोनों दोस्तों के स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है और कहानी को मजेदार मोड़ देता है।