एआर रहमान (फोटो-सोशल मीडिया)
AR Rahman Instagram Video: ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित संगीतकार एआर रहमान हाल ही में अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए थे। बीते दिनों दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में पिछले कुछ वर्षों में कम काम मिलने और इंडस्ट्री में बढ़ती सांप्रदायिक सोच को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी।
एआर रहमान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई लोगों ने उनकी आलोचना की, तो कुछ ने उनका समर्थन भी किया। अब इस पूरे विवाद पर एआर रहमान ने खुद सामने आकर अपनी बात रखी है। रविवार को एआर रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए साफ किया कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या नफरत फैलाना नहीं था। उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से समझ लिया गया।
एआर रहमान ने कहा कि मेरा इरादा कभी भी किसी को दुख पहुंचाने का नहीं रहा। मैं एक संगीतकार हूं और मेरा काम लोगों को जोड़ना है, न कि उन्हें बांटना। रहमान ने यह भी कहा कि उन्होंने इंटरव्यू में केवल अपने निजी अनुभव साझा किए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी फितरत में नफरत नहीं है और वे हमेशा एकता और भाईचारे के पक्षधर रहे हैं।
एआर रहमान ने कहा कि कभी-कभी किसी के इरादों को गलत समझ लिया जाता है, लेकिन उनका जीवन और करियर इस बात का गवाह है कि उन्होंने हमेशा संगीत के जरिए समाज को जोड़ने का प्रयास किया है। अपने बयान में एआर रहमान ने भारतीय होने पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है। यह देश हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है और यही आजादी मेरी रचनात्मकता की ताकत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता ने उन्हें एक कलाकार के रूप में गढ़ा है।
ये भी पढ़ें- फराह खान पहुंचीं प्रणित मोरे के घर, कुक दिलीप की बीएमडब्ल्यू वाली बात ने लूटी महफिल
एआर रहमान ने हाल के अपने कामों का भी जिक्र किया। उन्होंने वेव समिट में ‘जला’ की प्रस्तुति, नागालैंड के युवा संगीतकारों के साथ किए गए सहयोग और बहुसांस्कृतिक वर्चुअल बैंड ‘सीक्रेट माउंटेन’ का उल्लेख किया। इसके अलावा, उन्होंने मशहूर संगीतकार हैंस जिमर के साथ मिलकर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के लिए संगीत तैयार करने को अपने करियर का सम्मान और गर्व का क्षण बताया।