मुंबई: एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया और इस खबर को सुनकर एआर रहमान के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। दोनों के बीच तलाक की खबर वकील की तरफ से पब्लिक स्टेटमेंट जारी करके दी गई थी और उसी के बाद से फैंस दोनों के बीच सुलह की संभावना को तलाश रहे हैं। आइए जानते हैं इस विषय पर एक पॉडकास्ट के दौरान सायरा बानो की वकील ने क्या कहा है।
विक्की लालवानी की यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने के फैसले को लेकर बात की इस दौरान जब डिवोर्स लॉयर से पूछा गया की सायरा बानो और एआर रहमान के तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी किस मिलेगी? तो इस पर जवाब देते हुए वकील ने कहा कि इस बात को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है। यह तय होना अभी बाकी है, उनके बच्चे एडल्ट हैं, वह खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें किसके साथ रहना है।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार को टक्कर देगा सैफ अली खान का बेटा, बॉक्स ऑफिस पर होगी भिड़ंत
इंटरव्यू के दौरान वंदना शाह से जब पूछा गया कि इस केस में सायरा को एलिमनी के तौर पर कितनी रकम मिलेगी? तब वंदना ने इस बारे में बताया कि वह इस विषय पर टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं। लेकिन वंदना शाह ने यह जरूर बताया कि सायरा उन लोगों में से नहीं है, जिन्होंने पैसे की लालच में ऐसा किया है। वह दोनों 29 साल तक शादी के रिश्ते में थे, लेकिन किसी ने भी सायरा के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई बात नहीं सुनी है।
इंटरव्यू के दौरान सायरा बानो की वकील से यह सवाल भी पूछा गया कि क्या इन दोनों के बीच तलाक में सुलह की कोई गुंजाइश बची है। तो उन्होंने कहा, मैंने यह नहीं कहा की सुलह संभव नहीं है, मैं एक आशावादी हूं और हमेशा प्यार और रोमांस के बारे में बात करती हूं। दोनों का ज्वाइंट स्टेटमेंट बिल्कुल साफ है, यह दर्द और अलगाव की बात करता है। दोनों लंबे वक्त तक शादी के रिश्ते में थे, इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत ज्यादा विचार किया गया है। लेकिन मैंने कभी भी नहीं कहा कि सुलह संभव नहीं है। ऐसे में वकील की इस बात से फैंस को उम्मीद की किरण नजर आ रही है, फैंस को लगता है कि दोनों के बीच अभी भी सुलह हो सकती है।