भारत की जीत पर झल्लाया पाकिस्तान, अनुष्का शर्मा की पोस्ट हुई वायरल
India Victory in IND vs PAK: भारत पाकिस्तान मैच के बीच एक बार फिर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है। भारत की जीत के बाद पाकिस्तान में निराशा, तो वहीं भारत में उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत के मैच जीतने के बाद अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर अपना रिएक्शन दिया, तो फैंस की खुशी और दोगुनी हो गई। विराट कोहली के फोटो पर उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाकर स्टोरी साझा की है। अनुष्का शर्मा विराट कोहली के मैच में अक्सर स्टेडियम में दिखाई देती हैं, लेकिन वह आज स्टेडियम में मौजूद नहीं थी। लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने पति पर प्यार बरसाया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने सभी विकेट गंवा दिया और 241 रनों का लक्ष्य भारत के लिए निर्धारित किया। लेकिन भारतीय टीम ने छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। इस मैच के दौरान विराट कोहली ने न सिर्फ अपने 14,000 रन पूरे किए बल्कि वह सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Celebration erupts in Mumbai as India beats arch-rival Pakistan at Dubai International Cricket Stadium pic.twitter.com/BBRRYqCQs6
— ANI (@ANI) February 23, 2025
सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर तेजी से पोस्ट देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के रिएक्शन वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तरफ से आ रहे कॉमेंट में झल्लाहट भी देखने को मिल रही है। भारत की तरफ से आ रहे कमेंट में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। किसी ने पोस्ट में ‘जय श्री राम’ लिखा है, तो किसी ने लिखा है कि पाकिस्तान को एक बार फिर सबक मिल गया है। भारत-पाकिस्तान की मैच में भारत के जीतने के बाद राजकुमार राव, अनुपम खेर और अनुष्का शर्मा जैसे सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।