अनुराग कश्यप ने खुद को शाहरुख खान से ज्यादा बिजी बताया है
Anurag Kashyap Is Busier Than Shah Rukh Khan: अनुराग कश्यप ने मुंबई शहर को छोड़ दिया है, तो लोगों को लगा कि उन्होंने फिल्म मेकिंग से भी दूरी बना ली है। लेकिन अब अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि उन्होंने फिल्म मेकिंग नहीं छोड़ी है। उनके पास अब भी पांच डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट है, उन्होंने तीन प्रोजेक्ट्स को मना किया है और वह शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हैं। यह बताना कोई बड़ी बात नहीं या हैरान करने वाली घटना नहीं है, लेकिन इस पोस्ट में आखिर में उन्होंने गाली लिखी है, इस वजह से लोग हैरान नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की है, तो कुछ इस ट्रोल्स को करारा जवाब बता रहे हैं।
अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा मैंने शहर बदल दिया है, मैंने फिल्म मेकिंग नहीं छोड़ी, जो लोग भी यह सोच रहे हैं कि मैं परेशान होकर यहां से चला गया हूं, उनके लिए मैं बताना चाहता हूं कि मैं शाहरुख खान से ज्यादा बिजी हूं (मुझे यह करना पड़ता है क्योंकि मैं इतना पैसा नहीं बनाता हूं) मेरे पास 2028 तक डेट्स नहीं है। मेरे पास डायरेक्शन के लिए पांच प्रोजेक्ट्स हैं। मेरा सबसे लंबा आईएमडीबी है। मेरे पास इतने ज्यादा काम है कि मैं तीन प्रोजेक्ट को मना कर दिया है। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में गाली लिखी हुई है।
ये भी पढ़ें- रेड 2 रिलीज होने से पहले ही रेड 3 का ऐलान! दर्शकों के रिएक्शन का है इंतजार
सोशल मीडिया पर यूजर्स अनुराग कश्यप के इस पोस्ट को लेकर हैरान है। वह यह नहीं जानते हैं कि अनुराग कश्यप ने यह पोस्ट किसके लिए लिखी है। लेकिन कुछ उनके समर्थन में नजर आ रहे हैं, तो कुछ ने उनका विरोध किया है। एक यूजर ने लिखा है कि यह किस विषय में है पता नहीं पर भाई ने आज किसी की बैंड बाजा दी है। दूसरे यूजर ने गांजा फूंकते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फोटो शेयर की है और लिखा है आज थोड़ा ज्यादा हो गया। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं लेकिन आप रामगोपाल वर्मा बनते जा रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप का गाली गलौज करना यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।