अनुराग कश्यप (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anurag Kashyap Movies: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और निर्माता अनुराग कश्यप अक्सर अपनी बेबाक बातों को लेकर विवादों में घिर जाते हैं ऐसे में एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार न ही उनकी रिलीज हुई कोई फिल्म है उन्होंने किसी फिल्म का निर्देशन किया है, बल्कि एक नई और खास फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के साथ बतौर प्रजेंटेटर जुड़े हैं।
खास बात यह है कि यह फिल्म 82वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चयनित हुई है और यह इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में प्रीमियर करने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है।
दरअसल, यह फिल्म निर्देशक अनुपर्णा रॉय के अनुपर्णा रॉय के निर्देशन में बनी है, जो इसी फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का प्रदर्शन वेनिस फिल्म फेस्टिवल के ‘ओरिजोंटी सेक्शन’ में होगा, जो खासतौर पर नए ट्रेंड्स, डेब्यू डायरेक्टर्स और इंडी सिनेमा को सपोर्ट करने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है।
फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ की कहानी मुंबई में रहने वाली दो प्रवासी महिलाओं के बीच बनते रिश्तों और भावनात्मक जटिलताओं को लेकर है। फिल्म में नाज शेख और सुमी बघेल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इसका निर्माण बिभांशु राय, रोमिल मोदी और रंजन सिंह ने किया है।
अनुराग कश्यप ने इस फिल्म से जुड़ने को लेकर कहा कि “मैं हमेशा से नई और अनसुनी आवाजों को सपोर्ट करता आया हूं, खासतौर पर वे जो स्थापित सोच को चुनौती देना चाहती हैं। अनुपर्णा रॉय भी उन्हीं आवाजों में से एक हैं, जो कुछ अलग कहना चाहती हैं। रंजन और मैं बीते कई सालों से इस तरह के प्रोजेक्ट्स में साथ काम कर रहे हैं और हमें खुशी है कि ऐसी प्रतिभाएं लगातार सामने आ रही हैं।”
ये भी पढ़ें- रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग श्रद्धा कपूर ने देखीं ‘सैयारा’, VIDEO वायरल
आपको बता दें, वेनिस फिल्म फेस्टिवल इस साल 27 अगस्त से 6 सितंबर तक इटली के वेनिस लीडो में आयोजित किया जाएगा। इसमें दुनियाभर की कई बेहतरीन फिल्मों का प्रीमियर होगा, लेकिन भारत की तरफ से ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ अकेली फिल्म है जिसे यह सम्मान मिला है। इससे न केवल निर्देशक अनुपर्णा रॉय बल्कि भारतीय स्वतंत्र सिनेमा को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान मिलने जा रही है।