ख़राब हुई राही की हालत, अनुपमा हुई इमोशनल
Anupamaa Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बापूजी के कहने पर अनुपमा शाह हाउस में रुकने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन जैसे ही राही को यह खबर मिलती है वह परेशान हो जाती है, उसे लगने लगता है कि उसकी मां उसका सब कुछ छीन लेगी। ऐसे में राही को पैनिक अटैक आने लगता है। वहीं दूसरी तरफ बा अनुपमा को जीत का आशीर्वाद देती है। कहती है, विजई भव।
अनुपमा शाह हाउस में पहुंची हुई है। पाखी अनुपमा के आने की खबर अनीता चाचा को देती है, तो अनीता यह खबर कोठारी हाउस तक पहुंचा देती है। वो कहती है अनुपम सीधे शाह हाउस आ गई है। तब मोटी बा और ख्याति भड़क जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा और अनुपमा की टीम के लिए कमरे का इंतजाम हो गया है। शाह हाउस को देखकर अनुपमा को पुराने दिन याद आने लगते हैं। तब अंश अनुपमा के पास आता है। अंश कहता है कि उसे उसकी बहुत याद आती है। प्रार्थना भी अनुपमा से बात करती है। अंश देखता है कि उसके पास कोई नहीं है तब वह प्रार्थना के साथ मिलकर अनुपमा से बात करने की कोशिश करता है।
ये भी पढ़ें- यौन शोषण के आरोप को विजय सेतुपति ने बताया फर्जी, शोहरत पाने के लिए महिला ने…
अनुपमा कान्हा की पूजा करती है। भजन गाती है, लेकिन इस बीच वह रो पड़ती है। बाद में बापूजी का आशीर्वाद लेती है। अनुपमा बा के पास जाती है, उसे उस वक्त बा का बर्ताव और बा के सभी ताने याद आते हैं, लेकिन फिर भी वह बा का पैर छूती है और बा भी उसे आशीर्वाद देती है। विजयी भव। यह सुनते ही अनुपम हैरान रह जाती है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बा का ये आशीर्वाद सफल होगा? क्या वाकई अनुपमा की जीत होगी?
अनुपमा और राही के डांस कंपटीशन का फाइनल भी करीब आ रहा है। अनुपमा और राही का मुकाबला डांस कंपटीशन के फाइनल राउंड में होने वाला है। दोनों अपनी-अपनी जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, देखना यह होगा कि आखिरकार जीत किसकी होती है।