माही भागकर करेगी गौतम से शादी
Anupama Upcoming Update: सीरियल अनुपमा में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा के घर में दीवाली का जश्न चल रहा है, लेकिन इस बीच कहानी में एक बड़ा तूफान आने वाला है। हाल ही में दर्शकों ने देखा कि अनुपमा ने परिवार को बताया कि वह मुंबई वापस जा रही हैं, और इसी दौरान देविका अपनी गोद ली हुई बेटी की मुलाकात अनुपमा और परिवार से करवाती हैं। लेकिन कहानी में जल्द ही एक बड़ा विवाद खड़ा होने वाला है, जो अनुपमा के परिवार की नाक कटने का कारण बनेगा।
सीरियल में दर्शकों को जल्द ही दिखाया जाएगा कि पाखी को यह समझ आ जाएगा कि उसकी बेटी ईशानी उससे कुछ छिपा रही है। पाखी अपनी ही औलाद की जासूसी करने के लिए तैयार होंगी, जिससे परिवार के बीच तनाव और बढ़ जाएगा। माही इस समय अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है। वह ऐलान कर देगी कि वह गौतम के साथ शादी करके ही दम लेगी। प्रार्थना, अनुपमा और राही की बातों को माही नजरअंदाज करेगी। गौवर्धन पूजा के दौरान माही गौतम के हाथ से पानी पीने की तैयारी करेगी, जिससे घर में मौजूद सभी लोग चौंक जाएंगे।
माही और गौतम को एक साथ देखकर अनुपमा का गुस्सा फूट जाएगा। माही अनुपमा से टकराएगी, लेकिन वसुंधरा इस रिश्ते को मंजूरी दे देगी। अनुपमा को माही के इस फैसले से काफी झटका लगेगा और घर में माहौल तनावपूर्ण हो जाएगा। अनुपमा के मना करने के बावजूद, माही और गौतम भागकर शादी करने का निर्णय लेंगे। इसके बाद अनुपमा को पता भी नहीं चलेगा कि कब शादी हो गई। माही इस शादी के बाद खुश रहने का सपना देखेगी, लेकिन जल्दी ही उसे एहसास होगा कि उसने गलती की है।
ये भी पढ़ें- पिता पंकज धीर के निधन पर टूटे निकितिन धीर, सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी पीड़ा
शादी के बाद माही गौतम के जाल में फंस जाएगी। इस बार वह खुद को बर्बाद होने से नहीं बचा पाएगी। प्रार्थना इस दौरान माही की मदद का निर्णय लेंगी और उसकी जिंदगी को सुधारने की कोशिश करेंगी। दूसरी तरफ, दीवाली खत्म होते ही अनुपमा मुंबई के लिए रवाना होगी। वहां उसे अनुज को लेकर बड़ा सुराग मिलेगा और पता चलेगा कि अनुज फिलहाल मुंबई में ही है। इस बार अनुपमा की कहानी में माही के कारनामों और परिवार के संघर्ष ने दर्शकों के लिए ड्रामा और रोमांच दोगुना कर दिया है। फैंस इस नए ट्विस्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और शो की हर कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।