अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है और अब कहानी ने जबरदस्त मोमेंटम पकड़ लिया है। अनुपमा के शाह निवास लौटने के बाद जहां एक तरफ राही और कोठारी परिवार चौंक गए हैं, वहीं दूसरी ओर अंश और प्रार्थना की शादी की घोषणा ने शो में नया ट्विस्ट ला दिया है।
बीते एपिसोड में आपने देखा कि अंश और प्रार्थना ने अपनी शादी का फैसला सबके सामने रखा, जिससे बा काफी नाराज हो जाती हैं। लेकिन आगामी एपिसोड में एक बड़ा मोड़ आता है जब बा और अनुपमा थाली बजाते हुए आते हैं और सभी के सामने यह एलान करते हैं कि बा शादी के लिए राजी हैं। इस बात से अंश और प्रार्थना के चेहरे पर खुशी लौट आती है।
इसके बाद अनुपमा, बा और बाबूजी के साथ कोठारी हाउस जाती हैं, ताकि अंश और प्रार्थना की शादी की बात आगे बढ़ाई जा सके। लेकिन वहां ख्याति अनुपमा को देखकर आपा खो बैठती है और सबके सामने जमकर खरी-खोटी सुनाती है। लेकिन इस बार अनुपमा चुप रहने वाली नहीं है। वो न सिर्फ ख्याति बल्कि माही, राही और वसुंधरा को भी करारा जवाब देती है।
ये भी पढ़ें- रांझणा के बदले क्लाईमैक्स को लेकर मचा बवाल, AI को लेकर धनुष ने जताई आपत्ति
अनुपमा साफ-साफ कहती है कि आर्यन की मौत से उसका कोई लेना-देना नहीं है और न ही वह किसी की मां है। गौतम जब वसुंधरा का पक्ष लेते हुए अनुपमा पर प्रार्थना को तलाक के लिए भड़काने का आरोप लगाता है, तो अनुपमा उसे भी आड़े हाथों लेती है। वह कहती है, “प्रार्थना पर हाथ उठाए तू और गलती मेरी? नारी और धरती मां बहुत कुछ सहती हैं, लेकिन जब सहने की हद पार हो जाए, तो दोनों पलट कर वार करना जानती हैं।” इस पर राही समेत पूरा कोठारी परिवार कुछ देर के लिए बैकफुट पर आ जाता है।
टीवी शो अनुपमा में ड्रामा यहीं नहीं थमता। मोटी बा अनुपमा की दी हुई मिठाई को गुस्से में फेंक देती हैं, लेकिन पराग आगे आकर मिठाई उठाता है और कहता है, “मुझे आपका न्यौता मंजूर है।” यह सुनकर प्रार्थना का पति गौतम उसके पिता पराग से गुस्सा हो जाता है, लेकिन पराग उसे भी सुना देता है।