अनुपमा को मिली नई उड़ान
Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। मुंबई आने के बाद से अनुपमा की जिंदगी जैसे पूरी तरह पटरी से उतर गई थी। कभी सेट पर अपमान, तो कभी गलत आरोपों का बोझ अनुपमा लगातार मुसीबतों से घिरी दिखी। लेकिन कहानी में रजनी की एंट्री ने जैसे अनुपमा की किस्मत पर लगा ताला खोल दिया है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक एक बड़ा ट्विस्ट देखने वाले हैं, जो अनुपमा की जिंदगी को नई दिशा देने वाला है।
अब तक दर्शकों ने देखा कि शो की मेन लीड के सेट छोड़ने का इल्जाम भी अनुपमा पर थोप दिया गया। उस पर ये आरोप तक लगा कि उसका खाना खाने से लोग बीमार हो गए। मामला इतना बढ़ गया कि अनुपमा को सेट से धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया। वहीं माहौल तब और खराब हो गया जब पुलिस अचानक अनुपमा के घर पहुंच गई और उसे जेल ले गई। जेल में टूट चुकी अनुपमा पूरी तरह बेसहारा महसूस करती है और रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है।
लेकिन यहीं से कहानी मोड़ लेती है। जेल में रजनी अनुपमा से मिलने पहुंचती है और उसके एक इशारे पर ही अनुपमा को जमानत मिल जाती है। रजनी की इस मदद के बाद अनुपमा को पहली बार महसूस होता है कि उसके साथ कोई सच में खड़ा है। जेल से बाहर आते ही दोनों एक छोटी सी पार्टी भी करती हैं और खूब मस्ती करने वाली हैं। उधर, अनुपमा का रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। सभी लोग उसकी नैचुरल एक्टिंग देखकर हैरान रह जाते हैं। यही वीडियो उसे एक बड़ा ब्रेक दिलाने वाला है।
ये भी पढ़ें- शादी से पहले तुलसी करेगी रणविजय का पर्दाफाश, दामाद की पकड़ेगी गर्दन
कहा जा रहा है कि अनुपमा को जल्द ही एक्टिंग का ऑफर मिल सकता है और उसकी जिंदगी एक नया मोड़ लेगी। साथ ही दूसरी ओर शाह परिवार में भी भयंकर हंगामा मचने वाला है। लीला और अंश के चाल-चलन की पोल खुलेगी और दोनों जेल की सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं। कुल मिलाकर, रजनी की एंट्री अनुपमा के लिए लकी साबित होने वाली है। लंबे समय बाद पहली बार अनुपमा की जिंदगी में उम्मीद की किरण नजर आएगी।