अनुपमा और रजनी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Prem Exposes Varun And Rajni: राजन शाही और रुपाली गांगुली के सुपरहिट टीवी शो ‘अनुपमा’ में आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। कहानी इस वक्त ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां अनुपमा चारों तरफ से मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। जिस रजनी को वह अब तक अपना समझती रही, वही उसकी जिंदगी में सबसे बड़ा तूफान बनकर खड़ी हो जाएगी। वहीं प्रेम एक ऐसा कदम उठाने वाला है, जिससे वरुण और रजनी की साजिश सबके सामने आ जाएगी।
अब तक आपने देखा कि वरुण और भारती की शादी के दौरान रजनी लगातार अनुपमा पर दबाव बना रही है। इसी दबाव में आकर अनुपमा चॉल के पेपर्स पर साइन कर देती है। इस बात का पता चलते ही राही अपनी मां पर बुरी तरह भड़क जाती है और रजनी पर भरोसा न करने की चेतावनी देती है। दूसरी ओर ईशानी और जस्सी पुलिस रेड में फंस जाती हैं और उन्हें जेल भेज दिया जाता है। इस खबर से अनुपमा पूरी तरह टूट जाती है।
आने वाले एपिसोड में शादी का माहौल अचानक मातम में बदल जाएगा। पुलिस ईशानी और जस्सी को लेकर भारती की शादी में पहुंच जाएगी और पूरे मोहल्ले के सामने अनुपमा के परिवार पर सवाल खड़े कर दिए जाएंगे। मोहल्ले वाले अनुपमा और उसकी बेटियों को लेकर गलत बातें कहेंगे और परिवार की इज्जत उछालने की कोशिश करेंगे। शुरुआत में अनुपमा सब कुछ चुपचाप सहती नजर आएगी, लेकिन जल्द ही वह अपनी हिम्मत दिखाते हुए सबको करारा जवाब देगी।
इसी बीच कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा, जब प्रेम वरुण को सबके सामने एक्सपोज कर देगा। प्रेम बताएगा कि कैसे वरुण और रजनी मिलकर अनुपमा को पागल साबित करने की कोशिश कर रहे थे और उसकी चॉल हड़पने की पूरी साजिश रच चुके हैं। यह सच्चाई सामने आते ही रजनी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। अनुपमा को एहसास होगा कि वह जिस पर आंख बंद करके भरोसा कर रही थी, वही उसे बर्बाद करने पर तुली थी।
ये भी पढ़ें- नागिन को मिलेगी नई चुनौती, ड्रैगन के बाद खूंखार भेड़िए की एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड
अनुपमा जब रजनी से सवाल करने पहुंचेगी, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। रजनी चॉल को तोड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी होगी। यहीं से अनुपमा और रजनी के बीच खुली जंग शुरू होने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अपनी सूझबूझ और हिम्मत से सब कुछ बचा पाएगी या रजनी की चालें उस पर भारी पड़ेंगी। आने वाले एपिसोड्स में ‘अनुपमा’ का यह ट्रैक दर्शकों को भावनाओं और सस्पेंस से भरपूर सफर पर ले जाने वाला है।