
अनुपमा में नई साज़िश: राही के पीछे पड़ा प्रोफेसर दिवाकर, प्रेरणा को बताया जा रहा पराग-रजनी की नाजायज बेटी, प्रेम पर टिकी उसकी बुरी नज़र
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा और लगातार नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। मेकर्स ने टीआरपी लिस्ट में शो को नंबर वन पर बनाए रखने के लिए कहानी में कई नए किरदारों को जोड़ दिया है, जिन्होंने अनुपमा की ज़िंदगी में भूचाल ला दिया है।
अब शो में प्रेरणा नाम की एक और नई एंट्री होने जा रही है, जो अनुपमा और राही के रिश्ते में एक बार फिर दरार पैदा करेगी।
कुछ समय पहले शो में अनुपमा की सहेली रजनी की एंट्री हुई थी, जो समधी पराग की एक्स गर्लफ्रेंड भी निकली। अब पराग और रजनी दोनों मिलकर अनुपमा की चॉल को हथियाना चाहते हैं।
रजनी की साज़िश: रजनी अपने बेटे वरुण का इस्तेमाल करके अनुपमा से चॉल छीनना चाहती है। इसके लिए वह वरुण की शादी चॉल में रहने वाली भारती से फिक्स करवा देती है और शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं।
शादी का ढोंग: रजनी सिर्फ़ शादी का ढोंग कर रही है। उसका प्लान है कि जैसे ही अनुपमा चॉल के पेपर्स पर साइन कर देगी, वह अपने बेटे की शादी तोड़ देगी और अनुपमा को धोखा देगी।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: ‘इमरजेंसी’ से लेकर ‘छावा’ तक, इतिहास के पन्नों से निकलीं ये फिल्में
चॉल के अलावा, राही की प्रोफ़ेसर दिवाकर की एंट्री भी शो में हो चुकी है, जो राही के प्यार में पूरी तरह पागल हो चुका है।
राही को अब दिवाकर की नियत पर शक होने लगा है।
वहीं, गौतम ने प्लान बना लिया है कि वह दिवाकर की नियत का फ़ायदा उठाकर राही और प्रेम के रिश्ते को तुड़वाकर रहेगा।
शो में अब सबसे बड़ा तमाशा प्रेरणा नाम की एक नई लड़की की एंट्री से होने वाला है। लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, प्रेरणा की एंट्री क्रिसमस के मौके पर होती है और वह अनुपमा-राही की खुशियां छीनने वाली है।
क्लोज बॉन्ड: राही जब खुशी-खुशी अपनी मां से मिलने आ रही होती है, तभी उसकी नज़र प्रेरणा पर पड़ती है, जो अनुपमा को गले लगा रही होती है (हग)। यह क्लोज बॉन्ड राही को बिल्कुल पसंद नहीं आता।
प्रेम पर नज़र: प्रेरणा, प्रेम को देखकर कहती है कि जो चीज़ उसे पसंद आ जाती है, वह उसे अपना बना लेती है, फिर वह चीज़ चाहे किसी की क्यों न हो।
राही का गुस्सा: राही यह बात सुन घबरा जाती है और प्रेम की तरफ़ देखने लगती है। जब अनुपमा अपनी बेटी के पास आती है, तो राही उस पर गुस्सा हो जाती है।
नाजायज बेटी: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेरणा को रजनी और पराग की नाजायज बेटी बताया जा रहा है, जिसकी एंट्री राही के सभी रिश्तों को एक-एक कर तोड़ने वाली है।






