अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupama Upcoming Episode: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में दर्शकों के लिए लगातार ड्रामा जारी है। हाल ही में अनुपमा का परिवार बिखरने के कगार पर आ गया है और अनुपमा मुंबई जाने पर विचार कर रही हैं। पिछले एपिसोड में आप देख चुके हैं कि पराग गुस्से में आकर अंश को घर से बाहर कर देता है। इतना ही नहीं, अनुपमा को भी कोठारी हाउस में बेइज्जत का सामना करना पड़ा। पराग का ऐलान हुआ कि वह शाह परिवार के किसी भी सदस्य के साथ संबंध नहीं रखना चाहता। वहीं प्रार्थना तमाशा देखती रहती हैं, जिससे घर में तनाव और बढ़ जाता है।
दरअसल, सीरियल के आने वाले एपिसोड में तलाक की खबर सुनकर परी अपना आपा खो देगी। राजा को देखते ही उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वह राजा को चांटा जड़ देगी। परी की हालत इतनी बिगड़ जाएगी कि वह ईशानी के पीछे पड़ेगी और घर में ईशानी का जीना हराम कर देगी। वह आरोप लगाएगी कि ईशानी की वजह से उसकी जिंदगी तबाह हुई है। साथ ही राही अनुपमा को वापस मुंबई लौटने की सलाह देगा।
गौतम पराग का भरोसा जीतकर उनका बिजनेस हड़पने की तैयारी में है। पराग को इस बात का पता भी नहीं चलेगा कि कब वह सड़क पर आ गया। माही भी गौतम की इस योजना में उसका साथ देगी। बिजनेस हथियाने के बाद गौतम अपनी प्यारी सास को घर से जाने के लिए कह देगा। पराग भी अचानक घर से बेघर होने वाला है। गौतम की हरकतों को देखकर वसुंधरा को गहरा सदमा लगेगा।
अनुपमा कोठारी परिवार के लोगों को अपने साथ रखने का फैसला करेगी, लेकिन बा को यह पसंद नहीं आएगा। इसके कारण बा वसुंधरा के जीने पर पाबंदी लगाने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर राही और प्रेम अपने बीच की गलतफहमी को सुलझाएंगे। प्रेम को एहसास होगा कि वह अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के क्यूट कपल राजकुमार-पत्रलेखा के घर आई खुशखबरी, चौथी एनिवर्सरी पर नन्हीं परी का किया वेलकम
इसके साथ ही आगे देखेंगे कि राजा और परी तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंचेंगे। परिवार के लोग दोनों को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन परी इस बार किसी की नहीं सुनेगी। आने वाले एपिसोड में दर्शकों को परिवारिक ड्रामा, प्यार और संघर्ष का तड़का देखने को मिलेगा।