
मुंबई: ‘अनुपमा’ में काव्या के किरदार को निभाने के लिए मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) की हमेशा से ही खूब वाहवाही हुई है। वह वही है जिससे वनराज को प्यार हो गया था और यही वजह थी कि उसने अनुपमा को छोड़ दिया, जिसे बाद में अनुज कपाड़िया से सच्चा प्यार मिला। जबकि उनकी ऑन-स्क्रीन शादी में कई उतार-चढ़ाव हो सकते हैं, उनकी रियल लाइफ उतनी ही खूबसूरत है जितनी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में टीवी अदाकारा मदालसा शर्मा ने पति मिमोह उर्फ महाअक्षय चक्रवर्ती के बारे में कई खुलासे किए।
ईटाइम्स से बातचीत में अभिनेत्री ने बताया कि ‘मिमोह एक बहुत ही ईमानदार और देखभाल करने वाला व्यक्ति है। वह डींग मारना पसंद नहीं करता और चुप रहना पसंद करता है। वह संवेदनशील है और अपने जीवन में लोगों को महत्व देता है। हमारे दैनिक जीवन में वह मेरे लिए जो चीजें करता है, वे ऐसी चीजें हैं जिनकी ज्यादातर लोगों को उम्मीद भी नहीं होगी। छोटी-छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी बातों तक मिमोह हर बात का ख्याल रखता है… मेरी खुशियों का ख्याल रखता है। वह यह भी सुनिश्चित करता है कि तैयार भोजन मेरी पसंद के अनुसार है या नहीं।’
मदालसा ने बच्चे को लेकर अपनी योजना का भी खुलासा किया। अदाकार ने बताया कि ‘मेरे फैंस के अलावा मेरे सह-कलाकार भी मुझसे यही पूछते हैं। मिमोह और मैं फिलहाल तो बच्चा करने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं क्योंकि हम समझते हैं कि यह हमारे लाइफ का एक पहलू है जहां हमें मानसिक रूप से तैयार होने की आवश्यकता है। यह जीवन भर की जिम्मेदारी है। जब मिमोह और मैं खुद को पितृत्व के लिए समर्पित करने के लिए तैयार होते हैं और हमें लगता है कि यह हमारे लिए सही समय है, तो हमारे पास एक बच्चा होगा। अभी मैं सिर्फ अपना और अपने परिवार का ख्याल रखना चाहती हूं।’
बता दें, महाअक्षय चक्रवर्ती अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं। मदालसा से महाअक्षय ने 10 जुलाई 2018 को शादी की थी। कपल ने हाल ही में अपनी चौथी शादी की सालगिरह मनाई है।






