अनुपमा की अपकमिंग एपिसोड्स (सोर्स- सोशल मीडिया)
Anupama Latest Episode Update: टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा एक बार फिर इमोशनल ड्रामे और बड़े ट्विस्ट के साथ दर्शकों को झकझोरने वाला है। मकर संक्रांति की खुशियों के बीच जहां अनुपमा को लग रहा था कि आखिरकार उसके परिवार और जिंदगी में सुकून लौट आया है, वहीं आने वाले एपिसोड्स में उसकी खुशियों पर ग्रहण लगने वाला है। कहानी में एंट्री लेने वाली रजनी अब अनुपमा के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बनने जा रही है।
हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि मकर संक्रांति के मौके पर पूरा परिवार मिलकर त्योहार मना रहा होता है। इसी बीच प्रार्थना के गिरने से घर में हड़कंप मच जाता है। हालांकि डॉक्टर के आने के बाद यह साफ हो जाता है कि प्रार्थना और उसका बच्चा सुरक्षित हैं। लेकिन इसके बाद पराग का अंश के साथ बर्ताव माहौल को बिगाड़ देता है। पराग सबके सामने अंश को अपमानित करता है, जिससे अनुपमा भड़क जाती है और उसे उसकी गलती का एहसास कराती है।
इसी बीच कहानी एक नया मोड़ लेती है, जब जस्सी का फोन अनुपमा की जिंदगी में भूचाल ले आता है। जस्सी उसे बताती है कि मुंबई में उसकी चॉल पर बुल्डोजर चलने वाला है। यह खबर सुनकर अनुपमा घबरा जाती है और बिना वक्त गंवाए मुंबई के लिए निकल पड़ती है। अनुपमा प्रार्थना को बा के भरोसे छोड़ देती है और चॉल को बचाने की उम्मीद लेकर मुंबई पहुंचती है।
लेकिन वहां पहुंचते ही अनुपमा के सामने जो मंजर आता है, वो उसे अंदर तक तोड़ देता है। उसकी आंखों के सामने चॉल गिराने की तैयारी हो चुकी होती है और बुल्डोजर मौके पर खड़े होते हैं। चाहकर भी अनुपमा कुछ नहीं कर पाती और बेबस होकर सब देखती रह जाती है। चॉल के लोग भी तमाशबीन बने खड़े रहते हैं, जिससे अनुपमा का दर्द और बढ़ जाता है।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में खुलासा होगा कि इस पूरी साजिश के पीछे कोई और नहीं बल्कि रजनी है। अनुपमा को पता चलेगा कि रजनी ने दोस्ती का फायदा उठाकर उससे कुछ कागजों पर साइन करवाए थे, जिनका इस्तेमाल अब चॉल गिराने के लिए किया जा रहा है। सच सामने आते ही अनुपमा का दिल टूट जाएगा। उसे एहसास होगा कि जिस इंसान पर उसने भरोसा किया, उसी ने उसकी जिंदगी उजाड़ दी।