Anupama Show New Twist (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी को दिलचस्प बनाए रखने के लिए रूपाली गांगुली और राजन शाही की टीम खूब मेहनत कर रही है। एक तरफ़ जहाँ कोठारी परिवार अनुपमा को डरा रहा है, वहीं रजनी भी पैसों के लिए अनुपमा को पागल बनाने की कोशिश कर रही है।
शो में अब तक आपने देखा कि रजनी, अनुपमा से ज़बरदस्ती चॉल के पेपर्स साइन करवाने की कोशिश करती है, लेकिन राही बीच में आकर उसका प्लान चौपट कर देती है। अब जब शाह परिवार के लोग भी अनुपमा के पास भारती और वरुण की शादी के जश्न में शामिल होने पहुँचे हैं, तभी अनुपमा की ज़िंदगी में एक बड़ा तूफ़ान आने वाला है।
भारती और वरुण की शादी के बाद अनुपमा धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाने वाली है, जिसमें राही और प्रेम भी शामिल होंगे।
अतीत की बच्ची: इसी जश्न के बीच अनुपमा की मुलाक़ात प्रेरणा नाम की एक लड़की से होगी। अतीत से आई यह लड़की आते ही अनुपमा पर प्यार बरसाना शुरू कर देगी।
याददाश्त लौटी: पहले तो अनुपमा प्रेरणा को पहचान नहीं पाएगी। लेकिन, जल्द ही अनुपमा को याद आएगा कि जब वह अनु की रसोई में काम किया करती थी, तब वह एक बच्ची के साथ समय बिताया करती थी—प्रेरणा वही बच्ची है।
ये भी पढ़ें- नमिक पॉल ने बताया ‘नागिन 7’ का सबसे बड़ा चैलेंज, कहा- ‘क्रिएटिव विजन को पर्दे पर उतारना आसान नहीं’
प्रेरणा की एंट्री से राही और प्रेम का ख़ुशहाल रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच जाएगा।
राही को जलन: आते ही प्रेरणा अनुपमा पर हक जताना शुरू कर देगी। राही को यह बात ज़रा भी पसंद नहीं आएगी, और उसे लगेगा कि अनुपमा एक बार फिर से ग़ैर लोगों के लिए उसे नज़रअंदाज़ कर रही है।
प्रेम पर बुरी नज़र: इसी बीच, प्रेरणा की नज़र प्रेम पर पड़ेगी, और वह पहली ही नज़र में प्रेम को अपना दिल दे बैठेगी।
साइकोपैथ की तरह पीछा: जल्द ही प्रेरणा को पता चलेगा कि राही और प्रेम की शादी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद प्रेरणा प्रेम पर बुरी नज़र डालेगी। वह किसी साइकोपैथ की तरह प्रेम का पीछा करने लगेगी और राही तथा प्रेम के बीच ग़लतफ़हमी पैदा करने की कोशिश करेगी।
अनुपमा को इस बार अपनी बेटी राही और दामाद प्रेम के रिश्ते को बचाने के लिए एक नई दुश्मन—प्रेरणा—से लड़ना पड़ेगा।