अनुपमा में महासंग्राम, प्रकाश को सबक सिखाकर शाह हाउस लौटेगी अनुपमा, गौतम की नई चाल से सदमा
Anupamaa Upcoming Twist: सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में इन दिनों अनुपमा के सिर पर प्रकाश (Prakash) को खत्म करने का जुनून सवार है। अनुपमा पहले ही अपनी जान पर खेलकर बारिश में फंसी राही (Raahi) को बचा चुकी है। राही ने अनुपमा को याद दिलाया था कि कैसे उसने अपने परिवार के लिए उसके साथ भेदभाव किया था, जिससे अनुपमा भावनात्मक रूप से आहत हुई थी। लेकिन जल्द ही कहानी में एक और बड़ा मोड़ आने वाला है, जो अनुपमा के जीवन में नई चुनौतियां लाएगा।
अनुपमा जल्द ही प्रकाश की अक्ल ठिकाने लगाकर शाह हाउस (Shah House) लौटने का फैसला करेगी। वह अपने गैंग के साथ प्रकाश की बैंड बजाकर ही वहां से जाएगी। लेकिन शाह हाउस लौटते ही अनुपमा की जिंदगी में एक और बड़ा सदमा दस्तक देगा।
शाह हाउस पहुंचते ही अनुपमा एक ऐसे लड़के से टकराएगी, जो बिल्कुल उसके दिवंगत बेटे समर (Samar) का हमशक्ल होगा। समर के इस हमशक्ल को देखकर अनुपमा एक बार फिर से सदमे में चली जाएगी और भावनात्मक रूप से टूटने लगेगी। समर की यादें अनुपमा को एक बार फिर से पागल कर सकती हैं। वहीं, दूसरी ओर, प्रकाश के चंगुल से बाहर आने के बाद राही को इस बात का एहसास होगा कि अनुपमा सच में उससे बहुत प्यार करती है, जिसके बाद राही अपनी मां अनुपमा को माफ करने का फैसला करेगी।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Spoiler: शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई परी, तुलसी और मिहिर को लगा सदमा
इसी बीच, गौतम (Gautam) फिर से कोठारी हाउस में कुंडली मारकर बैठ जाएगा। गौतम, माही पर शादी करने के लिए जबरन दबाव बनाएगा और स्थिति इतनी बिगड़ जाएगी कि वह माही की इज्जत पर भी हाथ डालने की कोशिश करेगा। दूसरी तरफ, प्रार्थना (Prarthana) की तबियत खराब होने पर परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल भागेंगे। जल्द ही प्रार्थना अपने बच्चे को जन्म देगी, जिसकी खबर से शाह परिवार खुशी से झूम उठेगा।
प्रार्थना के मां बनने की खबर सुनते ही गौतम गुस्से से पागल हो जाएगा। बदला लेने के लिए गौतम एक भयानक प्लानिंग करेगा—वह प्रार्थना के नवजात बच्चे को किडनैप करने की कोशिश करेगा। गौतम अपने ही बच्चे को नुकसान पहुंचाने की इस खतरनाक साजिश को अंजाम देने की फिराक में होगा। प्रार्थना का बच्चा किडनैप होते ही अनुपमा का पारा हाई हो जाएगा। अनुपमा एक बार फिर से डंडा लेकर गौतम को सबक सिखाने निकल जाएगी और इस बार भी वह गौतम की हालत खराब करके ही दम लेगी।