'अनुपमा' में नया बवाल: सहेली रजनी ने ही खेला सबसे बड़ा दांव, गौतम के साथ मिलकर लाएगी अनुपमा की जिंदगी में तूफान
Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी इस समय एक बड़े उथल-पुथल से गुजर रही है। अनुपमा ने हाल ही में एक विज्ञापन (Ad) में काम करके अपनी अभिनय प्रतिभा को साबित कर दिया है और एड डायरेक्टर को भी प्रभावित किया है।
अपनी इस नई सफलता का स्वाद चखते ही अनुपमा अब घर वापस आने वाली है, लेकिन उसे अंदाज़ा भी नहीं है कि उसकी पुरानी सहेली रजनी और दुश्मन गौतम मिलकर उसकी जिंदगी में एक बड़ा तूफान लाने की तैयारी कर रहे हैं। रजनी एक बड़ा दाँव खेलने वाली है, जिससे अनुपमा की पूरी दुनिया बदल सकती है।
आने वाले एपिसोड में, अनुपमा अपनी सहेली रजनी के घर जाएगी। अनुपमा वहाँ रजनी को अमरूद की बर्फी खिलाएगी और दोनों मिलकर डिनर के दौरान अपने बचपन के दिनों को याद करेंगी। इस भावुक मुलाकात के दौरान, रजनी अनुपमा को बताएगी कि उसके पास आज सब कुछ है—पावर और पैसा—लेकिन परिवार के नाम पर कोई नहीं है।
रजनी अपनी बेटी के साथ खराब रिश्तों का दर्द बताते हुए अनुपमा के आगे खूब आंसू बहाएगी। रजनी का मूड ठीक करने के लिए, अनुपमा उसके साथ डांस करेगी और उसे हँसाने की कोशिश करेगी। यह भावुक पल दर्शकों को अनुपमा और रजनी की गहरी दोस्ती की झलक देगा, लेकिन यह शांति जल्द ही टूटने वाली है।
ये भी पढ़ें- YYRKKH Update: कियारा की प्रेग्नेंसी का सीक्रेट आएगा सामने, रोमांटिक डेट पर जाएंगे अरमान-अभिरा
भावनात्मक मुलाकात के ठीक बाद, रजनी अपने असली इरादे दिखाने वाली है। जल्द ही रजनी की मुलाकात अनुपमा के दुश्मन गौतम से होगी। अनुपमा को सबक सिखाने के लिए रजनी गौतम की मदद करने को तैयार हो जाएगी, लेकिन इसके लिए वह गौतम से 50 प्रतिशत मुनाफा मांगेगी। अनुपमा से बदला लेने के चक्कर में गौतम तुरंत रजनी की यह खतरनाक शर्त मान लेगा।
गौतम के साथ डील होते ही, रजनी तुरंत एक खूनी चाल चलेगी। वह चॉल को तुड़वाने के आदेश देने वाली है, जहाँ अनुपमा का पूरा परिवार रहता है और जहाँ से अनुपमा अपना बिज़नेस चलाती है। रजनी का यह फैसला सीधे अनुपमा की पूरी जिंदगी, उसके घर और उसके काम पर वार करेगा, जिससे अनुपमा की जिंदगी में एक और बड़ा तूफान आ जाएगा और उसे अपने परिवार को बचाने के लिए एक नई लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
कहानी के दूसरे ट्रैक पर परिवार के सदस्य भी तनाव में रहेंगे। अंश को बार-बार मिल रही हार से वह परेशान होने लगेगा, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो जाएगा। वहीं, राही भी जब गौतम का नाम सुनेगी तो वह गुस्से में भड़कने वाली है, क्योंकि गौतम पहले भी परिवार को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर चुका है।