राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में आए दिन नया ड्रामा हो रहा हैं। जहाँ एक तरफ अनुपमा घर को जोड़ने का काम कर रही हैं तो वहीं काव्या से लेकर राखी दवे सभी लोग अनुपमा के घर में आग लगाने का काम कर रहे हैं। हर कोई अनुपमा के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ। अनुपमा सीरियल में अब तक आपने देखा कि राखी दवे अनुपमा के घर में आकर वनराज शाह को भिखमंगे का टैग देते हुए घर में खूब हंगामा करती है। ऐसे में अनुपमा इस सारी चीजों को संभाले की कोशिश करती है लेकिन राखी दवे वनराज और अनुपमा के रिश्ते पर भी काफी सवाल उठाने लग जाती है। अनुपमा से साथ हो रही बदतमीजी में काव्या भी आग में घी डालने का काम करती दिखाई देगी।
अनुपमा के आज के अपकमिंग एपिसोड में राखी दवे घरवालों के सामने जमकर तमाशा करती दिखाई देगी। राखी दवे सबके सामने वनराज और अनुपमा के इज़्जत की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आएगी। वनराज शाह और अनुपमा के रिश्ते की धज्जियां उड़ाते हुए राखी दवे कहती है कि वनराज शाह की लाइफ में पहले भी दो औरतें थीं और आज भी दो औरतें हैं। यही नहीं बल्कि राखी दवे यह भी कहती है कि कैफे की आड़ में वनराज और अनुपमा एक होने की कोशिश कर रहे हैं। अब यह सुनकर हर किसी के कान खड़े हो जाते हैं।
हालांकि वही काव्या ने भी बीच में अनुपमा पर तंज कसते हुए कहते हैं कि दुनिया की नजरों में तो उसे सती सावित्री बनने का शौक है लेकिन असल में दिन-रात मेरे पति को चुराने की कोशिश करती है। अब काव्या के ऐसे तीखे बाणों पर अनुपमा की साइड लेते हुई बा राखी दवे और काव्या को लताड़ा लगाती नजर आएगी। ऐसे में वनराज कहता है कि अनुपमा और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। अब अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आएगा। वनराज शाह और खुद के रिश्ते पर सवाल उठने के बाद अनुपमा, काव्या और वनराज को घर से निकलने के लिए कहेगी। इस फैसले के बाद काव्या और अनुपमा के बीच जमकर बहस भी होगी। यहाँ एक बार फिर काव्या अनुपमा के अस्तित्व को ठेस पहुंचाएगी। यही नहीं अनुपमा वनराज को कैफे छोड़ने के भी कहती है।
वैसे आप अनुपमा के आनेवाले एपिसोड को लेकर कितने उत्साहित हैं ? कमेंट बॉक्स में बताएं।