जसवीर कौर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Anupama fame Jasveer Kaur: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री जसवीर कौर इन दिनों सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आ रही हैं और वह अपनी दमदार किरदार ‘देविका’ से घर-घर में मशहूर हो गई हैं। इसी बीच शुक्रवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें उनका पारंपरिक और शाही अंदाज देखने को मिला है और अब उनकी तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं।
दरअसल, तस्वीरों में जसवीर ने रानी रंग का अनारकली सूट पहना है, जो उनके लुक को बेहद खास बना रहा है। इस सूट में बारीक कढ़ाई का काम किया गया है, विशेषकर स्कर्ट के घेर वाले हिस्से पर, जो इसे शाही टच देता है। लंबे बाजू वाला टॉप और गले में स्टाइलिश डिज़ाइन वाला कट-आउट हर किसी का ध्यान खींच रहा है। स्कर्ट पर फूल-पत्तियों की नाजुक कढ़ाई हल्के सुनहरे और चांदी जैसे धागों से की गई है, जिससे सूट और भी शानदार नजर आता है।
जसवीर ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है, जिससे उनकी प्राकृतिक खूबसूरती साफ झलक रही है। कानों में झुमके और स्टाइलिश हेयरस्टाइल उनके पारंपरिक लुक को और निखार रहे हैं। तस्वीरों के साथ उनके इंस्टाग्राम कैप्शन में केवल ‘कलर्स’ लिखा गया है, जिससे पोस्ट का फोकस जसवीर पर बना रहा।
पहली तस्वीर में जसवीर एक घर की चौखट के सामने खड़ी हैं और आत्मविश्वास के साथ पोज़ दे रही हैं। दूसरी में गेट को पकड़कर कमर में हाथ रखे हुए उनका स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है। फैंस उनके इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं और कमेंट्स में उत्साह व्यक्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- नवरात्रि के रंग में रंगीं देबिना बनर्जी, शेयर की दुर्गा पूजा के खास मायने, कहा- हमारे अंदाज अलग हैं
इन सबके बीच अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो जसवीर कौर को सीआईडी में सब-इंस्पेक्टर काजल के रोल से भी जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने ‘हिटलर दीदी’, ‘इश्क का रंग सफेद’, और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है। वर्तमान में जसवीर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा की दोस्त देविका की भूमिका निभा रही हैं। उनके इस नए पारंपरिक लुक ने उन्हें न केवल फैंस के बीच फेमस किया है, बल्कि उन्हें टीवी की फैशन आइकॉन भी बना दिया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)