अनुपम खेर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupam Kher In Kolkata Share Photos: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि, वह सिर्फ फिल्मों के ही नहीं, बल्कि थिएटर के भी बादशाह हैं। हाल ही में उन्होंने कोलकाता में अपने ऑटोबायोग्राफिकल प्ले ‘कुछ भी हो सकता है’ का मंचन किया। इस शो की झलकियां उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं, जिनमें उनकी कला और दर्शकों का भावुक जुड़ाव साफ झलक रहा है।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में अनुपम खेर मंच पर खड़े नजर आते हैं। उनके पीछे एक बड़ी स्क्रीन पर शो का नाम ‘कुछ भी हो सकता है विद अनुपम खेर’ लिखा हुआ दिखाई देता है। इस दौरान उन्होंने नीली लाइनों वाली शर्ट और बेज रंग की पैंट पहनी थी। उनका यह साधारण और सहज लुक फैंस को काफी पसंद आया।
एक वीडियो में नजर आया कि जैसे ही शो समाप्त हुआ, पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। दर्शक अपनी सीटों से खड़े होकर अनुपम खेर को स्टैंडिंग ओवेशन देते दिखे। इस पल को अनुपम खेर ने सिर झुकाकर और मुस्कुराते हुए स्वीकार किया। उनके चेहरे की भावुकता ने यह साफ कर दिया कि यह मंचन उनके लिए कितना खास रहा। एक अन्य वीडियो में वह दर्शकों के बीच जाकर उनसे हाथ मिलाते और आभार जताते भी दिखाई दिए।
पोस्ट शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कोलकाता के दर्शकों का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “मेरे ऑटोबायोग्राफिकल प्ले ‘कुछ भी हो सकता है’ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए कोलकाता का शुक्रिया। आप सभी कितने शानदार दर्शक थे और उन सभी का भी शुक्रिया जिन्होंने प्ले से पहले मुझे शुभकामनाएं दी। जय हो!”
ये भी पढ़ें- संजय छेल ऑनलाइन फ्रॉड का हुए शिकार, फर्जी RTO चालान के बहाने ठगों ने लगाया चुना, FIR दर्ज
अनुपम खेर की इस पोस्ट पर फैंस ने ढेरों कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा कि “आपकी जर्नी हर किसी के लिए प्रेरणा है। जय हो अनुपम सर!” वहीं एक थिएटर स्टूडेंट ने लिखा कि “आज आपने सिखाया कि सिर्फ डायलॉग्स नहीं, जिंदगी भी मंच पर बोली जाती है।” कई फैंस ने उनसे अनुरोध किया कि इस प्ले का पूरा वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करें, ताकि दूर बैठे लोग भी इसे देख सकें। इसके अलावा हार्ट और ताली बजाने वाले इमोजी से दर्शकों ने अपना प्यार जताया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)